कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार Government, लगाई कोविड-19 रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट निर्यात पर रोक
National न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )- कोविड-19 की दूसरी लहर ने जमकर अपना कहर बरपाया था। वही कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने अपनी कमर कस ली है। और हर संभावित तैयारियों में जुटी है। इसके तहत सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और कोरोना रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट की निर्यात नीति में बदलाव किया है। बता दें कि कोविड-19 रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। जबकि इसके निर्देश भी जारी कर दिए है। वही अब तक सरकार की निर्यात नीति के मुताबिक रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट मुफ्त थी। जिसमें सरकार का उद्देश्य था कि अगर भारत में तीसरी लहर आए तो यहां पर किट की कमी न हो।
आपको बता दे कि 19 मई को आईसीएमआर ने एक एडवाइजरी जारी की थी। इसके तहत घर-घर जाकर कोरोना रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट के इस्तेमाल की बात कही गई थी। इस किट के जरिए कोविड 19 के सिप्टोमैटिक पेशेंट्स और कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों के जांच की सलाह दी गई थी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.