भारत सरकार ने पूरा किया 100 करोड़ वैक्सीन लगाने का टास्क, देश में जश्न
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- देश में कोरोना वायरस ने जमकर अपना कहर बरपाया था। आए दिन बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे थे। जिसके बाद कोरोना का टीकाकरण आया और भारत सरकार ने वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाना शुरू कर दिया और आज इस अभियान को 9 महीने हो गए है और भारत सरकार ने 100 करोड़ वैक्सीन लगाने का टास्क भी पूरा कर लिया है। जिसके चलते पूरे देश में जश्न का माहौल है।
आपको बता दे कि इस टीकाकरण को भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की बड़ी उपलब्धि बताई है। उन्होनें कहा कि देश जिस वक्त कोरोना की भयावह बीमारी से जूझ रहा था। उस वक्त वैज्ञानिक और सरकार कोरोना से निपटने के लिए उचित प्रयास कर रहे थे और काफी मेहनत के बाद भारत में कोरोना टीकाकारण का 100 करोड़ का लक्ष्य पूरा हुआ। जो बड़े गर्व की बात है।