राज्यपाल पहुँची बेतालघाट किया वृद्धाश्रम, अनाथालय व डॉ अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण
संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com ) – राज्यपाल बेबी रानी मौर्य गुरुवार को नैनीताल जनपद के सुदूरवर्ती बेतालघाट ब्लॉक पहुंची थी इस दौरान उन्होंने ढीनाई डेरी भद्रगड़ी में समाजसेवी राहुल अरोड़ा के सहयोग से बनाए गए वृद्धाश्रम व अनाथालय का उद्घाटन किया साथ ही संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण भी किया।
गुरुवार को समाजसेवी राहुल अरोड़ा के जन्म दिन के मौके पर उनके से संचालित क्षेत्र के असहाय लोगो के लिए बनाए गए वृद्धाआश्रम व अनाथालय का राज्यपाल द्वारा शुभारंभ किया गया तथा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण भी किया गया।
बता दे कि कुछ समय पूर्व ही राहुल अरोड़ा को समाजसेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ जन सेवा के लिए राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। बेतालघाट क्षेत्र में वे एक सजग और निस्वार्थ समाजसेवी के तौर पर समाजसेवा में आदर्श मानक स्थापित किए हैं। बेतालघाट के सामाजिक सरोकारों से जुड़े किसी भी मुद्दे में समाजसेवी राहुल अरोरा हमेशा पहली पंक्ति में नज़र आते हैं।
उनके द्वारा निःशुल्क संगीत क्लास, डाँस क्लास के साथ-साथ असहाय और जरूरतमंद परिवारों और व्यक्तियों के साथ वे हर समय खड़े रहते है। यही वजह है कि आज पूरे क्षेत्र में वे लोगो के चहेते बन चुके है और दिन पर दिन अपनी निस्वार्थ जनसेवाओं के चलते वे लोगो के दिलो में अपनी छाप छोड़ते जा रहे है। हालांकि वे पहले ही साफ कर चुके है, कि उनका कभी भी राजनीति में आने का कोई मकसद नही है।
लेकिन अगर कभी वे भविष्य में राजनीति में अपना पैर रखते है तो उनको अपनी इस निस्वार्थ जनसेवा का भरपूर लाभ मिलेगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.