बधाई : नैनीताल की बेटी तृप्ति जोशी को मिली मष्तिस्क अनुसंधान में पीएचडी की उपाधि
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – नैनीताल के लिए गर्व का समाचार है । नैनीताल की बेटी तृप्ति जोशी ने राष्ट्रीय मष्तिष्क अनुसंधान केंद्र मानेसर से मष्तिष्क अनुसंधान ( Neuro Science ) के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है । उनके शोध का विषय हंटिंग्टन रोग से संबंधित है जो एक लाइलाज बीमारी है , जिसका कोई इलाज तो नहीं है , लेकिन दवाओं के माध्यम से लक्षणों को कम किया जा सकता है । उनके शोध ग्रंथ का विषय Rescue of impaired protein homeostasis through HSF1 activation ameliorates disease progression in a mouse model of Huntington disease रहा ।
तृप्ति जोशी की प्रारंभिक शिक्षा नगर के प्रसिद्ध सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल से हुई एवम उच्च शिक्षा जी बी पंत कृषि विश्वविद्यालय से प्राप्त की । तृप्ति के पिता आर सी जोशी संयुक्त निदेशक विधि कार्यालय , उच्च न्यायालय नैनीताल में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है । तृप्ति की इस उपलब्धि एवम इतने गूढ़ विषय में पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर नगर में हर्ष का माहौल है । उनके शुभचिंतकों , रिश्तेदारों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.