बधाई : नैनीताल की बेटी तृप्ति जोशी को मिली मष्तिस्क अनुसंधान में पीएचडी की उपाधि

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – नैनीताल के लिए गर्व का समाचार है । नैनीताल की बेटी तृप्ति जोशी ने राष्ट्रीय मष्तिष्क अनुसंधान केंद्र मानेसर से मष्तिष्क अनुसंधान ( Neuro Science ) के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है । उनके शोध का विषय हंटिंग्टन रोग से संबंधित है जो एक लाइलाज बीमारी है , जिसका कोई इलाज तो नहीं है , लेकिन दवाओं के माध्यम से लक्षणों को कम किया जा सकता है । उनके शोध ग्रंथ का विषय Rescue of impaired protein homeostasis through HSF1 activation ameliorates disease progression in a mouse model of Huntington disease रहा ।

Ad

तृप्ति जोशी की प्रारंभिक शिक्षा नगर के प्रसिद्ध सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल से हुई एवम उच्च शिक्षा जी बी पंत कृषि विश्वविद्यालय से प्राप्त की । तृप्ति के पिता आर सी जोशी संयुक्त निदेशक विधि कार्यालय , उच्च न्यायालय नैनीताल में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है । तृप्ति की इस उपलब्धि एवम इतने गूढ़ विषय में पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर नगर में हर्ष का माहौल है । उनके शुभचिंतकों , रिश्तेदारों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page