बधाई : नैनीताल के एनसीसी ऑफिसर डॉ रीतेश साह को मिला एनसीसी का द्वितीय सर्वोच्च अवार्ड
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट डॉ रीतेश साह को एनसीसी का द्वितीय सर्वोच्च अवार्ड रक्षा राज्य मंत्री कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। महानिदेशक एनसीसी के द्वारा जारी पत्र में देश भर के 8 एनसीसी अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट सेवा , समर्पण और कर्त्वनिष्ठा के लिए वर्ष 2021 के एनसीसी के द्वितीय सर्वोच्च सम्मान से सुशोभित किया गया है।
डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के नौसेना विंग के सब लेफ्टिनेंट डॉ0 रीतेश साह को एनसीसी निदेशालय, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से रक्षा राज्य मंत्री प्रशंसा पत्र 2021से सम्मानित किया गया है। एनसीसी में उत्कृष्ट कार्यो, अत्यंत ईमानदारी, समर्पण और अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए डॉ0 रीतेश शाह को यह सम्मान दिया गया है। एनसीसी महानिदेशालय के पत्र के अनुसार उत्तराखंड से यह सम्मान बात करने वाले वे एकमात्र अधिकारी है। एनसीसी में कार्यरत अधिकारियों को रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रतिवर्ष यह सम्मान प्रदान किए जाते हैं जिसमें रक्षा राज्य मंत्री प्रशस्ति पत्र एनसीसी का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है। इसके अंतर्गत वर्ष 2021 के लिए उन्हें रक्षा राज्यमंत्री प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। इससे पूर्व भी एनसीसी में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ0 साह को वर्ष 2018 में रक्षा सचिव प्रशंसा पत्र, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा 2017 में महानिदेशक एनसीसी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा चुका है। सब ले0 डॉ0 साह को दक्षिणी नौसेना कमान कोच्चि में आयोजित प्री कमीशन कोर्स में भी बेस्ट ऑफिसर केडेट का सम्मान प्राप्त हो चुका है।
उनकी इस विशिस्ट उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन के जोशी, कमान अधिकारी 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी कमांडर डीके सिंह, कर्नल हितेश काला, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एच सी एस बिष्ट, निदेशक शोध प्रो0 ललित तिवारी, निदेशक डीआईसी प्रो0 संजय पंत, निदेशक आइक्यूएसी प्रो0 राजीव उपाध्याय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 डी एस बिष्ट, चीफ प्रॉक्टर प्रो0 नीता बोरा शर्मा, निदेशक यूजीसी एचआरडीसी प्रोफेसर दिव्या उपाध्याय जोशी, प्रो0 गिरीश रंजन तिवाड़ी ने प्रसन्नता व्यक्त की।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.