दर्दनाक हादसा- पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र में बरात का वाहन गिरा खाई में , चार लोगों की मौत
पिथौरागढ़ ( nainilive.com )- पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र में बीती रात एक बारात का वाहन अनियत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में आठ लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बारात से वापस लौट चमाली की ओर जा रहा एक वाहन गांव के निकट अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की और खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। खाई में गिरे वाहन के परखच्चे उड़ गए। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। । हादसे के मृतकों में दो भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं। समाचार पढ़े जाने हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई थी।
घायल लोगों में जगदीश प्रसाद उम्र 40 पुत्र दीवानी राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़, प्रियांशु उम्र 18 पुत्र सुरेंद्र लाल निवासी रोड़ी पाली पिथौरागढ़, राजेंद्र राम उम्र 36 पुत्र नारायण राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़, हिमांशु उम्र 19 पुत्र सुरेंद्र लाल निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़ शामिल हैं। वहीँ मृतक लोगों में पवन कुमार उम्र 37 पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़, अंगद कुमार उम्र 30 पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़ , कैलाश राम उम्र 42 पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़ , अजय कुमार उम्र 31 पुत्र होशियार राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़ शामिल थे। उपरोक्त सभी लोग छोलिया नृत्य का काम करते थे जो की पिथौरागढ़ से शादी के बाद घर को वापस जा रहे थे
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.