ग्रामीणों के सामने से पालतू कुत्ते को उठा ले गया गुलदार, ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों के सामने से पालतू कुत्ते को उठा ले गया गुलदार, ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों के सामने से पालतू कुत्ते को उठा ले गया गुलदार, ग्रामीणों में दहशत

Share this! (ख़बर साझा करें)

ऐजाज हुसैन, लालकुआं (nainilive.com )- समीपवर्ती बिंदुखत्ता के शीशम भुजिया क्षेत्र में गुलदार ग्रामीणों के सामने से ही पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया। इस घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत है। मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह अपने पालतू कुत्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले बिंदुखत्ता क्षेत्र के शीशम भुजिया में ग्रामीण के सामने से गुलदार कुत्ते को उठाकर गन्ने के खेत में ले गया।

यह भी पढ़ें : कोरोना के रंज के साथ वैक्सीन आने के खबर की खुशी भी,अगले तीन महीने बाद बाजार में आ सकता है टीका

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी


इस घटना पर मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीण ने शोर मचाया तब तक गुलदार कुत्ते को घसीट कर गन्ने के खेत में ले गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और ग्रामीण दहशत में हैं।
वहीं घटना के बाद एक बार फिर गुलदार निकल कर के सड़क पर आया जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

यह भी पढ़ें : गुलाबी ये शाम दिलकश थी, बेपनाह हसीन थी


सामाजिक कार्यकर्ता कविंद्र कोरंगा एवं गौरव कोरंगा के अनुसार आज रविवार सुबह करीब 7 बजे शीशम भुजिया बिंदुखत्ता निवासी ग्रामीण बलवंत अपने तीन कुत्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे कि अचानक गन्ने के खेत से निकलकर एक गुलदार ने कुत्ते पर हमला कर दिया तथा कुत्ते को घसीट कर खेत में ले गया। इस घटना से बलवंत सिंह भयभीत हो गए तथा उन्होंने किसी तरह से लोगों को इकट्ठा कर घटना की सूचना दी। ग्रामीणों के शोरगुल करने से गुलदार कुत्ते को छोड़कर भाग गया। कुत्ता घायल अवस्था में है ग्रामीणों के अनुसार कुत्ते के शरीर में गुलदार के दांतो के निशान नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक


इस घटना के बाद घटनास्थल के पास ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। वहीं वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज आरपी जोशी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने को कहा है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page