घरो के करीब शावकों संग गुलदार का डेरा, बेलुवाखान मे ग्रामीणों घर के सामने कई हफ्ते से घूम रही मादा गुलदार

घरो के करीब शावकों संग गुलदार का डेरा, बेलुवाखान मे ग्रामीणों घर के सामने कई हफ्ते से घूम रही मादा गुलदार

घरो के करीब शावकों संग गुलदार का डेरा, बेलुवाखान मे ग्रामीणों घर के सामने कई हफ्ते से घूम रही मादा गुलदार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , ज्योलिकोट ( nainilive.com )- नैनीताल के समीपवर्ती गांव बेलुवाखान के तोक ज्योल मे कैम्प स्पैरो के समीप एक हफ्ते से मादा गुलदार दिखने से क्षेत्र के लोगों मे दहशत बनी हुई है। बुधवार दोपहर दो बजे से शाम तक गुलदार एक ही स्थान मे बैठ कर लगातार  तेज दहाडो गुर्राहट से क्षेत्रवासियों को भयभीत करती रही।  गुलदार ग्रामीणों के घर के करीब डेरा जमाए हुए है। जबकि तोक मे रह रहे ग्रामीणों के मुताबकि गुलदार एक हफ्ते से इसी स्थान मे घूम रही है। ग्रामीण हिम्मत सिंह ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से गुलदार उनके  घर के आसपास ही दिखने के साथ ही तेज दहाड़े मार रही है जिसके चलते शाम चार बजे से ही वो अपने पालतू कुत्ते को घर के अंदर बाधने ने के साथ ही बच्चो को भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे है।

यह भी पढ़ें : उत्तरांचल प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित ‘कोरोना क्लिक’ प्रतियोगिता का खिताब रहा संजय नेगी के नाम

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी

बुधवार को दो बजे से ही तेज गुर्राहटो को सुन वाईल्डलाइफर व प्रक्रति के फिल्ममेकर पारस राज बोरा दूरबीन से उस क्षेत्र मे नजर गड़ाए रहे,उनके मुताबिक करीब 6 फुट की मादा गुलदार अपने शवको के साथ उनके  कैम्प के सामने एक चट्टान के बीच डेरा जमाए हुए, रात होते ही वो वहॉ से निकल कर उनके आवास के आसपास घूमते हुए कई बार दिख चुकी है। जबकि उनके कैम्प के पीछे ग्रामीणो के आवास है और गुलदार बहुत उनके घरों से कुछ ही मीटर की दूरी मे गुर्रा रही है। बुधवार की लागातर तेज गुराहट से ग्रामवासियो मे भय व्याप्त है।।यहॉ बता दे कि कुछ माह पूर्व इसी क्षेत्र मे तेंदुओं के जाल मे फसने की घटनाएं सामने आ चुकी जिसमे एक को फंदे से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया जबकि दूसरे तेंदुए का फंदे मे फसा शव बरामद हुआ था। जबकि इससे पूर्व भी इस क्षेत्र मे गुलदार व मानव संघर्ष के कई दुःखद घटनायें हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page