बारिश व ओलावृष्टि के चलते गेंहू व जौ की फसल हो रही है बर्बाद

Share this! (ख़बर साझा करें)

हिमानी बोहरा , बेतालघाट/भवाली/नैनीताल ( nainilive.com)- लॉक डाउन अवधि में जहाँ लोग अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन कर रहे है तो वहीं दूसरी ओऱ किसान इस दौरान भी अपने खेतों में काम करने में लगा हुआ है। लेकिन इस समय बिन मौसम हो रही बरसात व ओलावृष्टि किसानों के लिए अत्यधिक चिंता का विषय बन गई है।

मंगलवार को हुई तेज बारिश व ओलावर्ष्टि के के चलते एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है तो वहीं दूसरी तरफ इस बरसात और ओलावृष्टि ने पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों की चिंता बड़ा दी है। अप्रैल मई के माह में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गेहूं और जौ की फसल पक कर तैयार होने लगती है। लेकिन बरसात की वजह से ना ही फसल की ठीक से कटाई हो पा रही है, और ना ही मड़ाई । जिस कारण किसान अत्यन्त परेशान है । एक दिन छोड़ कर एक दिन बारिश होने से किसानों की कटी हुई फसल में दीमक लग कर सड़ने का खतरा है। तो वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़ी फसल की बालियां काली पड़ने लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

किसानों का कहना है कि इस बार बे मौसम बरसात के कारण उनकी गेहूं की फसल को सड़ने का खतरा है। खेतों में खड़ी फसल की भी बालियां काली हो रही है। और कटी हुई फसल के पानी से भीगने की वजह से उसमें दीमक लग सकता है। जिससे अत्यधिक नुकसान हो सकता है। बे मौसम बरसात के कारण थ्रेसर ना अा पाने की वजह से मड़ाई भी नहीं हो पा रही है। इस बार खेतों में फसल काफी अच्छी हो रही थी। लेकिन बारिश व आंधी ने सभी अरमानों पर पानी फेर दिया ऐसे में फसल को बचा पाना अत्यधिक मुश्किल सा लग रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही

एक ओर किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित है तो वहीं दूसरी तरफ उद्यानपति अपने बगीचों के फलों को लेकर चिंतित नजर आ रहे है क्योंकि इस बे मौसम बरसात से ना कि किसानों को ही बल्कि उद्यान के मालिकों को भी काफी नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

बारिश और ओलावृष्टि से जहां एक तरफ फसलों पर सड़ने का खतरा मडरा रहा है तो दूसरी तरफ फलों को भी मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। फलदार वृक्षों में फूल अा रहे हो या बौर वह भी बे मौसम बरसात में आंधी तूफ़ान आने से झड़ जा रहे है या फिर बारिश और ओलावृष्टि से फलदार वृक्षों में अा रहे फल खराब हो जा रहे है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page