हल्द्वानीः आधी रात खोली शराब की दुकान, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानीः आधी रात खोली शराब की दुकान, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानीः आधी रात खोली शराब की दुकान, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- आधी रात के समय सील की गई दुकान को खोल तस्करी करते तीन सेल्समैनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से बरामद स्विफ्ट कार और 12 पेटी शराब जब्त कर ली गई।पुलिस ने लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान बंद की गई एक सरकारी शराब की दुकान से तस्करी के मामले का भंडाफोड़ कर दिया।


कोतवाली पुलिस की टीम रविवार रात सवा एक बजे कालाढूंगी रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान नवाबी रोड तिराहा स्थित सरकारी शराब के ठेके के बाहर तीन लोग ऊधमसिंह नगर में पंजीकृत नंबर की एक कार में पेटियां लोड करते दिखाई दिए। पुलिस की गाड़ी को आता देख मौके पर मौजूद लोग कार समेत भागने का प्रयास करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए


शक होने पर पुलिस ने तेजी से अपनी गाड़ी कार के आगे लगाकर इन्हें भागने से रोक लिया। कार की तलाशी में पिछली सीट और डिग्गी से अवैध शराब की 12 पेटियां मिली। शराब तस्करी के आरोपियों की पहचान आरके टेंट हाउस रोड मुखानी के अर्जुन सिंह मेर, कुंवरपुर गौलापार के विक्रम सिंह रावत और नवाबी रोड शिव मंदिर के पास के रहने वाले हरेंद्र सिंह के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी शराब कारोबारी नरेंद्र गुरुरानी की दुकान के सेल्समैन हैं। दुकान की चाबी इन्हीं के पास रहती है। इसका फायदा उठाकर आरोपी आबकारी विभाग द्वारा लगाई गई दुकान की सील तोड़कर तस्करी कर रहे थे। इनकी योजना शराब को ब्लैक में बेचने की थी। पूछताछ में कुछ नाम भी सामने आए। इसके खुलासे के बाद पुलिस ने सुबह तड़के साढे तीन बजे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। मामले की जांच एसआई राजवीर सिंह को सौंपी है। तस्करी पकड़ने वाली टीम में एसएसआई मगंल सिंह, एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल संजय टम्टा और हरीश पांडेय शामिल थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page