हल्द्वानी: 3 दिवसीय आयुष्कामिय (आयुर्वेदिक एवं होमियोपैथिक) निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com)- आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत जिला आयुर्वेदिक अधिकारी नैनीताल डॉक्टर महेन्द्र सिंह गुंजियाल जी के निर्देशन में दिनांक 25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित (3 दिवासीय) आयुष्कामिय (आयुर्वेदिक एवं होमियोपैथिक) निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन राम लीला मैदान ऊंचापुल हल्द्वानी में किया गया । आयुर्वेदिक एवं होमियोपैथिक चिकिसा शिविर का शुभारम्भ माननीय विधयाक कालाढूंगी विधान सभा क्षेत्र श्री बंशीधर भगत एवं माननीय जिला पंचयात अध्यक्षा नैनीताल श्रीमत्ती बेला तोलिया ने संयुक्त रूप से किया।

चिकित्सा शिवर में निवर्तमान पार्षद श्री प्रमोंद पंत द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय आयुष मिशन नैनीताल ने बताया चिकित्सा शिविर में प्रथम दिन 450से अधिक मरीजों का आयुर्वेदिक एवं होमियोपैथिक की विभिन्न चिकत्सा पद्धतियो न्यूरोपैथी,अग्निकर्म, मर्म चिकत्सा,पंचकर्म चिकित्सा ,योग द्वारा ब्लड प्रेशर,मधुमेह,वात रोग,उदर रोग,जोड़ो के रोग,त्वचा रोग का इलाज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल


चिकित्सा शिविर में डा जगदीश सती डा एन एस काला, डा योगेंद्र सिंह ,डा राजेश त्रिपाठी,डा विजय सक्सेना,डा पूनम जंगपांगी,डा बबिता धपोला, डा दीपा भट्ट,डा सुरुचि सिंह,डा सीपाल,डा राजकुमार चीफ फार्मेसिष्ट श्रीमती रेनू रावत ,चीफ फार्मासिस्ट श्री प्रताप सिंह मेहरा,वरिष्ठ प्रशाशनिक आधिकारी श्री गोविंद सिंह मेहरा, श्री हरेंद्र जेडा, श्री बिपिन किमोठी, श्री गोपाल चिलवाल धीरू मेहरा,संजीत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page