हल्द्वानी : सीएम धामी ने हल्द्वानी में कुमाऊ द्वार महोत्सव में किया प्रतिभाग

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी में कुमाऊ द्वार महोत्सव 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलने वाले महोत्सव में प्रतिभाग ते हुए गुब्बारे छोडे। श्री धामी ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से जहां हमारी संस्कृति एवं कल्चर को संजोने का कार्य किया जाता है वही हमारे युवा इस प्रकार के कार्यक्रम से जागरूक होते हैं। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजनों से जहां उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं कल्चर को बढावा मिलता है वही आयोजन स्थलों पर उत्तराखण्डी उत्पादों के स्टाल लगाकर यहां के उत्पादों को मार्केट के साथ ही लोगों को उनकी पहचान के बारे में जानकारियां मिलती है।


मुख्यमंत्री श्री धामी ने कुमाऊं द्वार महोत्सव के आयोजक गोविन्द दिगारी एवं खुशी जोशी दिगारी, सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर श्री धामी ने कलाकारों को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कलाकार मोहन पाण्डे, आकाश नैनवाल, अरशद, मीशु, शानु विवेक ललित ,जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्य, अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आई जी नीलेश आनंद भरणे, डीएम श्री धीराज सिंह गर्ब्याल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के साथ ही बच्चे महिलायें एवं गणमान्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page