हल्द्वानी: कैदियों के पैरोल पर परिजनों का अड़ंगा पढ़िए पूरी खबर….

हल्द्वानी: कैदियों के पैरोल पर परिजनों का अड़ंगा पढ़िए पूरी खबर....

हल्द्वानी: कैदियों के पैरोल पर परिजनों का अड़ंगा पढ़िए पूरी खबर....

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच हाई पावर कमेटी द्वारा कैदियों को 3 महीने के पैरोल पर रिहा किया जा रहा है। पिछले साल भी कोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल जनपद से 288 कैदियों को पैरोल पर के लिए रिहा किया गया था जिसमें 157 कैदी ऐसे है जो पैरोल अवधि खत्म होने के बाद भी वापस जेल नही आए है।


ऐसे में जेल प्रशासन ने अब इसकी सूचना कोर्ट के साथ ही संबंधित जिलों के एसपी को भेजकर कैदियों को पकड़ने की गुहार लगाई है वही कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर से कैदियों की पैरोल पर रिहाई की जा रही है लेकिन कई कैदी ऐसे है जिनको पुलिस पैरोल पर उनको घर छोड़ने जा रही है लेकिन घर वाले उनको लेने से मना कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  इस नंबर पर कॉल करके करें जाने अपने मतदान बूथ की जानकारी

जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि कोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल जिले से 139 कैदियों की रिहाई होनी है जिसमें अभी तक 125 कैदियों की रिहाई हो चुकी है जबकि बाकी अन्य कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा ऊधम सिंह नगर जेल से 248 कैदियों की रिहाई होनी थी जिसमें 223 कैदियों की रिहाई हो चुकी है जबकि अन्य कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि 2 कैदियों को उनके घर ले जाया गया लेकिन परिजनों ने उनको लेने और पहचानने से मना कर दिया, जिसके बाद न्यायालय के निर्देश के बाद इन कैदियों को वापस हल्द्वानी जेल में रखा गया है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page