हल्द्वानी : आदि कैलाश यात्रा का प्रथम दल हुआ रवाना

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- Adi Kailash Yatra कुमाऊं द्वार टीआरसी काठगोदाम से प्रबन्ध निदेशक कुमाऊं मण्डल विकास निगम Kumaon Mandal Vikas Nigam विनीत तोमर एवं महाप्रबन्धक एपी बाजपेयी ने आदि कैलाश यात्रा के प्रथम दल के 19 यात्रियों को गुरूवार को प्रातः 8ः30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


कुमाऊं मंडल विकास निगम KMVN की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा गुरूवार से प्रारम्भ कर दी गई है। आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह हैं, पहला दल गुरूवार 4 मई को काठगोदाम से पिथौरागढ़ टीआरसी के लिए रवाना किया गया।
प्रबन्ध निदेशक विनीत तोमर ने बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित करा रहा है, पहले दल में 9 महिलाओं समेत 19 यात्री शामिल हैं साथ ही टीम लीडर पवन चौधरी भी दल के साथ रवाना हुये। इस अवसर पर अतिथियों का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। श्री तोमर ने यात्रियों के सुखद यात्रा की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में हुआ पी0बी0 पाण्डे ऑरेटर ऑफ द ईयर 2024 समारोह का आयोजन

उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 34 दल आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। आदि कैलाश यात्रा हेतु भक्तों के लिए हैल्थ चैकअप के साथ अन्य सुविधाओं के कैम्प यात्रा मार्गों पर लगाये गये हैं। जिससे आने वाले भक्तों का नियमित मेडिकल चैकअप कर सकते है। उन्होेेेंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गन्दगी ना की जाए। महाप्रबन्धक केएमवीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि टीआरसी काठगोदाम से आठ दिनों तक चलने वाली यात्रा नीम करोली बाबा आश्रम कैंची धाम, चितई गोलू मंदिर, जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड, पाताल भुवनेश्वर, महाभारत काल के बहुत से स्थानों जैसे पांडव किला, कुंती पर्वत, पांडव पर्वत एवं वेदव्यास गुफा से होकर गुजरेगी। उन्होने कहा कि देवभूमि के खूबसूरत पहाड़ियों से घिरे, प्राकृतिक दृश्यों से परिपूर्ण, मन को रोमांचित करने वाली इस यात्रा को बेहतर व सुविधाजनक बनाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम और संस्था की ओर से यात्रा में हवन पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का भी प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल एवम आईक्यूएसी द्वारा कुलपति एवम अभिवावक के मध्य आयोजित हुआ ऑनलाइन माध्यम से संवाद


इस अवसर पर एडवेंचर मैनेजर गिरधर सिंह मनराल, भूवन काण्डपाल, ललित तिवारी,गुमान सिंह, रवि मेहरा, हेम जोशी, दीपक पाण्डे के साथ ही पर्वतारोही गंगोत्री बिष्ट, चन्द्रा अधिकारी के साथ आदि कैलाश के यात्रीगण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में हुआ जनपद स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम संपन्न
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page