हल्द्वानी: महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाएगी ‘गौरा’

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस समिति सदस्य एवं पूर्व राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने दमुवाढूंगा इलाके की निर्बल महिलाओं को मसाला बनाने की मशीनें वितरित कीं। उन्होंने कहा कि इस मशीन की मदद से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी।

जोशी ने गौर फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को मसाला बनाने की मशीनें वितरित कीं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी दौर में कमजोर तबका बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा मध्यम व निचले तबके की आय प्रभावित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार के रोजगार देने के दावे हवाई साबित हुए हैं। उद्योग, सिडकुल के दफ्तर खुले हुए हैं लेकिन सिर्फ कागजी रोजगार ही मिल रहा है। इसलिए हमने गौरा की मदद से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का फैसला किया है। श्री जोशी ने कहा कि महिलाओं को मसाला बनाने की मशीनें वितरित की गई हैं। इन मसालों की पैकेजिंग और मार्केटिंग भी ये महिलाएं करेंगी इससे महिलाओं की न्यूनतम छह-सात हजार रुपए की आय होगी और वे आर्थिक सशक्त होंगी। भविष्य में इस तरह की मुहिम चलाकर युवाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ेंगे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page