Haldwani News : पारदर्शिता व विश्वसनीयता के साथ करें शिकायतों का त्वरित निस्तारण – व्यय प्रेक्षक
हल्द्वानी ( nainilive.com )- Loksabha Election 2024 कन्ट्रोल रूम में जो भी सूचना व शिकायत प्राप्त हो पारदर्शिता व विश्वसनीयता के साथ सूचना/शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। सोमवार को एमबीपीजी कालेज में व्यय प्रेक्षक टी संकर ने कन्ट्रोल कक्ष, एम.सी.एम.सी कक्ष, व्यय लेखा कक्ष एवं स्वीप कक्ष का निरीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक ने कन्ट्रोल रूम में निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतांं का अवलोकन किया। कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान श्री संकर ने कहा कि जो भी सूचना प्राप्त हो उसे सम्बन्धित के पास पहुचायें ताकि पारदर्शिता व विश्वसनीयता के साथ शिकायतों का निराकरण त्वरित किया जाए।
मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी) का निरीक्षण के दौरान उन्होंने मानिटरिंग करने वाली एमसीएमसी के सदस्यों से कार्यों की जानकारी ली। उन्हांने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया को निर्वाचन के दौरान कडी निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन सजगतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया मॉनिटरिंग एवं अन्य गतिविधियों के लिए टीम सक्रियतापूर्वक कार्य करें।
स्वीप कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान के लिए अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा रोस्टरवार गांवों एवं पर्वतीय क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बतायें ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान, नोडल अधिकारी एमसीएमसी शिवचरण द्विवेदी, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अनिता आर्या, कोषाधिकारी स्मिता जोशी आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.