हल्द्वानी तहसील भवन का होगा कुमाऊनी शैली में कायाकल्प:कुमाऊं आयुक्त

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , हल्द्वानी ( nainilive.com )- कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सदियों पुराना तहसील भवन जल्द ही नये स्वरूप में मूर्तरूप लेगा। कुमाऊनी शैली पर आधारित भव्य तथा आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त तहसील भवन बनाये जाने के लिए प्रशानिक स्तर कवायद शुरू हो गई है। नये भवन के निर्माण के लिए की जा रही कार्यवाही तथा सर्वे आदि की समीक्षा आयुक्त कुमाऊं मण्डल अरविन्द सिह हृयांकी ने सोमवार को शिविर कार्यालय में की।

उन्होने बताया कि तहसील भवन के साथ ही परिसर मेें विभिन्न राजकीय कार्यालयों तथा शापिंग काम्पलैक्स भी बनाये जायेंगे। उन्होने कहा कि हल्द्वानी मे नवीन तहसील भवन निर्माण माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है। उन्होने बताया कि इस भवन के निर्माण के 21 करोड की डीपीआर लोनिवि द्वारा बनाकर शासन को भेज दी है। अब अत्याधुनिक तहसील भवन के साथ ही परिसर में आफिस काम्पलैक्स एवं शापिंग काम्पलैक्स निर्माण का सर्वे कर प्लान जिला विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया है। उन्होने बताया कि इन सभी भवनों का निर्माण कार्य पीपीपी मोड में कराये जायेंगे ताकि इस महत्वपूर्ण कार्य योजना मे सरकार के ऊपर वित्तीय बोझ ना पडे।

अरविंद हृयांकी ने बताया कि तहसील परिसर मे आधुनिकतम तहसील भवन के साथ जो आफिस काम्पलैक्स बनाया जायेगा उसमें महानगर मे किराये पर चल रहे राजकीय कार्यालयों को स्थानान्तरित किया जायेगा इससे सरकार को राजस्व की बचत होगी तथा जनसाधारण को एक ही परिसर मे सभी कार्यालय मिलने से उनके धन एवं समय की बचत भी होगी।

उन्होंने जिलाधिकारी सविन बंसल, जिला विकास प्राधिकरण व लोनिवि के अधिकारियोें के साथ बैठक करते हुये तहसील भवन आफिस काम्पलैक्स, शापिंग काम्पलैक्स, अधिकारी कर्मचारियों के आवास डिजाइन प्लान पर विस्तृत चर्चा कर कई सुझाव दिये। उन्होने कहा कि भवनो के निर्माण में भवन बाइलाॅज पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही भवन अत्याधुनिक, रोशनी व हवादार बनाये जायें।

उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण रोहित मीणा व सचिव पंकज उपाध्याय ने हल्द्वानी तहसील भवन, आफिस काम्पलैक्स, आफिसर्स एवं स्टाफ आवास, डीडीए काम्पलैक्स का डाटा प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्लान प्रस्तुत किया, जिस पर विस्तृत चर्चा की गई। आयुक्त ने लोनिवि अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठ कर तहसील भवन मानचित्र मे जो अन्य सुविधायें जोडने हैं उन्हें भवन बाईलाॅज सहित समाहित कर लें।
बैठक में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, मुख्य अभियन्ता लोनिवि दीपक यादव,अधिशासी अभियन्ता एचएस रावत आदि मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page