हल्द्वानी: वीडियो कॉल कर दी आत्महत्या की धमकी, यहां मिला शव…
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती कालाढुंगी रोड स्थित नलनी गांव निवासी एक युवक गुरुवार को अपने परिजनों को वीडियो कॉल पर आत्महत्या की धमकी देने के बाद अपनी स्कूटी लापता हो गया था। इसके बाद से उसके परिजन व ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर में उसका शव ब्रह्मबूबू मंदिर के पास करीब आधा किलोमीटर भीतर जंगल में मिला।
सिडकुल रुद्रपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत 32 वर्षीय चंदन अधिकारी पुत्र स्व. दीवान सिंह गुरुवार को घर लौटते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। इससे पहले उसने दोपहर में परिजनों को वीडियो कॉल कर आत्महत्या की धमकी दी थी। परिजनों ने उसे समझाने के लिए फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। बाद में उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। अनहोनी की आशंका से परिजनों के साथ ही गांव के कुछ लोग उसे ढूंढने के लिए दोपहर से लेकर देर शाम तक मार्ग और सटे जंगल में उसकी खाक छानते रहे। लेकिन चंदन नहीं मिला। हालांकि देर शाम कालाढुंगी रोड स्थित ब्रह्मबूबू मंदिर के पास उसकी स्कूटी मिली थी। इससे परिजनों में अनहोनी को लेकर चिंता और बढ़ गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी परिजनों और ग्रामीणों के साथ देर रात तक आसपास खोजबीन में जुटी रही।
शुक्रवार सुबह होते ही फिर से खोजबीन शुरू हुई। दोपहर में मंदिर के पास के ही जंगल में उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। विषपान को मृत्यु का कारण माना जा रहा है। हालांकि पीएम के बाद ही मौत का कारण साफ होगा। मौके से सुइसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जांच के बाद ही आत्महत्या के कारण का पता चल सकेगा। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस पारिवारिक कलह को कारण मान रही है। शादीशुदा मृतक का आठ वर्ष का बेटा है। घटना के बाद परिजन स्तब्ध और ग्रामीण शोकाकुल हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.