पहाड़ बचाने के लिए एक और आंदोलन की जरूरत – हरीश रावत

नैनीताल ( nainilive.com )- पहाड़ी आर्मी की पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान यात्रा नैनीताल पहुंचने पर पंत पार्क पर नुक्कड़ सभा की सभा में पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा 25 वर्षों में रणनीतिक पार्टियों ने प्रदेश को गर्त में धकेल दिया मूलभूत समस्याओं में काम करने के बजाय प्रदेश में ऊलजुलूल कानून थोपे जा रहे है । उन्होंने कहा पहाड़ विरोधी लोग सजग रहें अब पहाड़ का व्यक्ति बाहरियों का अतिक्रमण बिल्कुल सहन नहीं करेगा । प्रदेश में जो बाहरी लोगों की दादागिरी गुंडागर्दी कर रहे है उनका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा । अब राजनीति,सामाजिक,आर्थिक क्षेत्रों में बाहरियों के कब्जे छुड़ाने का समय है राज्य एक बड़ा आंदोलन और माग रहा है राज्यवासी तैयार रहे ।
उन्होंने कहा पहाड़ी आर्मी सशक्त भू कानून, मूल निवास, गो माता को राज्य माता का दर्जा देने, पहाड़ की भाषा और त्योहारों को सरकारी मान्यता देने की मांग की। कहा कि नदियों जंगल और पर्यावरण का अवैध दोहन रोकने, नशे से पहाड़ को बचाने, यूसीसी, लिव इन रिलेशन को कानूनी मान्यता देकर पहाड़ी हिंदू संस्कृति को तहस नहस करने का कानून है जिसका हम विरोध करते है उन्होंने कहा कि बाहरी क्षेत्र के लोगों को प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ देकर पहाड़ी हिंदूओं की नौकरी, भूमि संसाधन आदि छीने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा सदन में वित्तमंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा जिस अभद्र भाषा में पहाड़ी समाज को गाली दी वह हम पहाड़ियों के लिए असहनीय है जिसके लिए माफी नाकाफी है उहोंने सख्त लहजे में कहा हम इन बाहरी लोगों को बता देना चाहते है या तो यह लोग प्रेम से हमारी संस्कृति के साथ रहे , या प्रेम से राज्य छोड़ दें यदि हमारे संसाधनों को,अस्मिता को छेड़ोगे, गलत नजर डालोगे तो फिर हम छोड़ेंगे नहीं यह देवभूमि वीर भूमि भी है।
जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने बताया कि 26 फरवरी से चंपावत से इस पहाड़ बचाओ की शुरुआत हुई जो पिथौरागढ़ ,बागेश्वर अल्मोड़ा , रानीखेत,द्वाराहाट , चौखुटिया मासी होते हुए आज नैनीताल पहुंची ।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य पहाड़ी हिन्दूओ को सशक्त करना है संस्कृति से,संसाधनों से और रोजगार से।हमारी यह यात्रा पूरे प्रदेश में चलेगी जिसका कुमाऊं में *प्रथम चरण का समापन 9 मार्च को हल्द्वानी में पहाड़ी स्वाभिमान रैली के रूप में होगी।
सभा को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी गौरव गोस्वामी और एडवोकेट नवीन तिवारी ने कहा आज राज्य बचाने के लिए इस आंदोलन की अति आवश्यकता हो गई है। प्रत्येक पहाड़ी को जगाएंगे
पंत पार्क चौराहे पर जोर दार नारेबाजी कर वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, ऋतुखंडुरी महेंद्र भट्ट का पुतला फूंका गया जूते मार कर पहाड़ विरोधी मानसिकता का बहिष्कार किया गया संगठन से जुड़े लोगों ने कहा जो पहाड़ विरोधी होगा उसका हस्र बुरा करेंगे।
इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष मोहित राणा ,राजेंद्र भंडारी,कमलेश खंडूरी, रमेश पड़लिया, कपिल शाह ,कमलेश जेठी, अरुण शाह ,दीपक गंगोला,मोहन कांडपाल, विनोद शाही ,भगवंत सिंह राणा,गौरव गोस्वामी ,विनोद नेगी, आदि मौजूद रहे।




नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.