यूपी के मुखिया का ऐलान, मथुरा में शराब और मांस बेचने पर होगी पाबंदी
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कान्हा की नगरी मथुरा में शराब और मांस के व्यापार पर रोक लगाने का ऐलान किया है। दरअसल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी मथुरा पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। इस दौरान उन्होनें कहा कि मथुरा हमारी सांस्कृतिक को दर्शाती है। इसलिए जरूरी है कि मांस और शराब पर रोक लगाई जाए। सीएम ने कहा कि इसका व्यापार करने वाले लोग अपना अन्य व्यापार शुरू कर सकते है। वह चाहे तो दूध बेचना शुरू कर सकते हैं
वही दूसरी ओर सीएम योगी ने श्री कृष्ण से कोरोना महामारी को खत्म करने की भी प्रार्थना की। उन्होनें कहा कि ‘पिछले तीन वर्ष से यहां आने की कामना थी और जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के दर्शन करना चाहता था। लेकिन किसी न किसी कारण के चलते नहीं आ पाता था। पर अब आया हूं। तो भगवान से यही कामना लेकर आया हूं कि वह इस कोरोना रूपी राक्षस का अंत कर दुनिया को त्रास से मुक्ति दिलाएं. इ