स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा – भारत में अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं, 16002 टेस्ट में दो फीसदी पॉजिटिव
नई दिल्ली ( nainilive.com )- देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार 10 अप्रैल को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 678 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि इस दौरान 33 लोगों की मौत हुई है. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कल गुरूवार 9 अप्रैल कोरोना की 16002 जांच की गई और इनमें से दो फीसदी ही पॉजिटिव पाए गए हैं. एकत्र किए गए नमूनों के आधार पर, संक्रमण दर अधिक नहीं है. उन्होंने बताया कि सरकार ने रैपिड डायग्नोस्टिक्स किट को भी मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि देश में अभी तक कोई सामुदायिक प्रसारण नहीं है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी हमें जागरूक और सतर्क रहना होगा.
स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार हानिकारक
स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर संयुक्त सचिव ने कहा कि कोविड-19 से लडऩे में स्वास्थ्यकर्मी मोर्चा संभाले हुए हैं और उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्रव्यवहार हमारे लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं उनके मनोबल को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं.
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 3.28 करोड़ गोलियां उपलब्ध
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन गोलियों के बारे में की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हमारे पास एक करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन गोलियों की घरेलू आवश्यकता है, जबकि हमारे पास अभी 3.28 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन गोलियां उपलब्ध हैं.
20473 विदेशी नागरिकों को उनके देश वापिस भेजा गया
संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय की तरफ से एएस और समन्वयक दम्मू रवि ने बताया कि कल तक 20473 विदेशी नागरिकों को उनके देश वापिस भेजा गया है. यह चलने वाली प्रक्रिया है. हम उत्कृष्ट सहयोग प्राप्त कर रहे हैं. यह सब सरकारी प्रयास है.
घरेलू आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का किया निर्यात
रवि ने बताया कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर बहुत सारे अनुरोध पहले से आए हुए थे. कई देशों द्वारा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के लिए अनुरोध किया गया है, इसलिए घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों के एक समूह द्वारा निर्णय लिया गया कि बची हुई दवा को निर्यात किया जाए.
त्योहारों के मद्देनजर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो
संवाददाता सम्मेलन में गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि अप्रैल महीने में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 से लडऩे के लिए लॉकडाउन के उपायों का कड़ाई से पालन करें.
गृह मंत्री ने सीमा पर सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया
श्रीवास्तव ने बताया कि गृह मंत्री ने सीमा सुरक्षा अधिकारियों के साथ भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने उन क्षेत्रों में विशेष रूप से सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया, जहां कोई बाड़ (फेंसिंग) नहीं है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.