स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार प्रीति सुदान ने बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर जताई चिंता
संतोष बोरा , हल्द्वानी ( nainilive.com )- सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार प्रीति सुदान भारत के जिलों में बढे रहे कोरोना पाॅजिटीव केसों पर चिन्ता व्यक्त करते है 38 जनपदों के जिलाधिकारी व नगर आयुक्त से वीडियो काॅन्फे्रसिंग के माध्यम से संवाद कर कोरोना संक्रमण रोकने के निर्देश दिये।
कोरोना केस बढ़ने 38 जनपदों में नैनीताल जनपद भी है। उन्होंने कहा की शहरों में घनी आबादी होती है व शहरीय क्षेत्रों से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी आबादी होती है इसलिए घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण, नगर निकायों की टीम सघन सर्वलांस कर चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण करें। उन्होेंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना जांच करें तथा किसी भी प्रकार के लक्षण प्राप्त होने पर तुरन्त कोविड केयर सेन्टर में रखेे जाये तांकि संक्रमण फैलने से बचा जा सकें।
उन्होने जन जागरूकता बढ़ाने के लिए शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर निकायों के कार्मिक को लगाया जाये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ ही प्रधान, वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधियों की जन सहभागिता भी की जाये। उन्हांेने कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को दृष्टिगत एक-दो माह की कार्ययोजना बनाकर सीसीसी व स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। उन्होने कहा स्वास्थ्य सुविधाएं, टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही चिकित्सायों में बेड व उपकरण बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।
वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी सविन बंसल के साथ सयुक्त सचिव वाणिज्यिक एवं उद्योग भारत सरकार निधिमणी त्रिपाठी भी मौजूद थी। जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि जनपद में 321 कोरोना पाॅजिटीव मरीज आये है जिसमें से जनपद नैनीताल के 178, अल्मोड़ा के 64, बागेश्वर के 75 व पौड़ी जिले के 04 पाॅजिटिव है। सीसीसी मोती नगर से 82 मरीज क्वारंटाइन अवधि पूर्व कर डिस्चार्ज किये गये। उन्होने बताया कोरोना पाॅजिटिव अधिकतर महाराष्ट्र, गुजरात, गुडगांव, दिल्ली से आये प्रवासी है।
उन्होंने बताया कि जनपद नैनीताल का हल्द्वानी गेट-वे आॅफ कुमाऊॅ है जनपद नैनीताल के साथ ही पहाड़ी जनपदों के लोग यही से गुजरते है टेªनों व वाहनों का आगमन हल्द्वानी में ही होता है सभी जनपदों के प्रवासियों की स्केनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण, स्टेजिंग ऐरिया में जांच की जाती है संदिग्धों को हल्द्वानी में ही क्वारंटाइन किया जाता है व कोरोना जांच की जाती है इसीलिए जनपद नैनीताल में कोरोना पाॅजिटिव केस बढे है।
डीएम बंसल ने बताया कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोविड चिकित्सालय के रूप में विकसित किया गया है जिसमें 500 बेड तैयार किये गये है 137 बेड आई.सी.यू, 285 बेड आइसोलेशन, 35 वेंटिलेटर बेड तैयार किये गये है साथ ही जनपद के अन्य चिकित्सालय भी सुदृढ किये गये है तथा बेड़ संख्यां भी बढाये गये है। उन्होंने कहा कि जनपद में 36 कोरोना केयर सेन्टर बनाये गये।
जनपदों प्रवासियों के सर्वलांस, स्केनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं होम-संस्थागत क्वारंटाइन व्यक्तियों पर नजर रखने व क्वारंटीन प्रोटोकाॅल अनुपालन हेतु 27 आई.डी.एस.पी टीमें,184 सीआरटी, 84 बीआरटी व 30 आरआरटी टीमें लगाई गई है। इसके उपरान्त कोविड केयर सेन्टरो / चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आयी सयुक्त सचिव वाणिज्यिक एवं उद्योग भारत सरकार निधिमणी त्रिपाठी की टीम ने कोरोना चिकित्सालय एसटीएच का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वीडियों काॅन्फ्रसिंग में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार,एमडी केएमवीएम रोहित कुमार मीणा, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भारती राणा, प्रार्चाय एसटीएस डाॅ.सीपी भैसोड़ा, उपनिदेशक एनसीडीसी डाॅ. निशांत कुमार, उपनिदेशक एनसीसी डाॅ. प्रनय वर्मा, सिटी मजिस्टेªट प्रत्यूष सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.