दुराचार के आरोपी प्रणव के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, अधिवक्ता एपी सिंह ने याचिका में पांड्या की जमानत खारिज कर सीबीआई से जांच कराने को कहा

दुराचार के आरोपी प्रणव के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, अधिवक्ता एपी सिंह ने याचिका में पांड्या की जमानत खारिज कर सीबीआई से जांच कराने को कहा nainilive.com

दुराचार के आरोपी प्रणव के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, अधिवक्ता एपी सिंह ने याचिका में पांड्या की जमानत खारिज कर सीबीआई से जांच कराने को कहा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर पीड़िता को इंसाफ दिलाने के साथ आरोपी की जमानत खारिच करने की मांग की है। याचिका में कहा है कि शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पांड्या बेहद प्रभावशाली व्यक्ति है, लिहाजा पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए मामले की जांच सीबीआई से कराई जाय। इसके अलावा किसी अन्य विस्वसनीय एजेंसी से कराई जाने की मांग करते हुए कहा है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए यह बेहद जरूरी है। याचिका में कहा है कि प्रणव पांड्या प्रभावशाली व्यक्ति हैं. उसका अपने प्रदेश में खाश प्रभाव रहता है. लिहाजा मामले की जांच किसी दूसरे राज्य की जांच एजेंसी से कराई जाए.

इसके साथ उन्होंने प्रणव पांड्या की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाने की मांग की है। कहा है कि छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार की 14 साल की नाबालिक युवती के साथ शांतिकुंज गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव ने 2010 से 2014 के अंतराल में अनेक बार दुराचार किया। जिसे लेकर पीड़िता ने पांड्या की पत्नी से भी शिकायत की । उसकी पत्नी ने नाबालिग की मदद करने के बजाय उसे डराया धमकाया। कोई सहायता न मिलने पर पीड़िता ने इसकी जीरो FIR पांड्या के खिलाफ दिल्ली कोतवाली में दर्ज कराई थी। बचाव में गिरफ्तारी से बचने के लिए शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर करी। जिस पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाई कोर्ट ने पांड्या की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। जिस पर आपत्ति जताते हुए अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा है कि पांड्या ने इस मामले के मुख्य गवाह की शांतिकुंज में हत्या करवा दी है। यह घटना बेहद गंभीर होने के बावजूद सरकार ने गवाहों व पीड़िता को कोई सुरक्षया नही दी है।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page