हिमाचल: सांगला वैली में फटा बादल, फ्लैश फ्लड में 25 गाड़ियां बही
शिमला (nainilive.com) – सूबे के किन्नौर जिले की सांगला वैली में अब बादल फटा है. घटना में करीब 20 से 25 गाड़ियां फ्लैश फ्लड में बहीं हैं और काफी नुकसान हुआ है. सांगला से 5 किमी दूर कामरू गांव में फ्लैश फ्लड आया है. राहत की बात यह है कि किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. उधऱ, शिमला जिले के चिड़गांव में एक महिला मजदूर लैंडस्लाइड के मलबे में दब गई है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे की यह घटना है. छितकूल से पहले सांगला के कामरू गांव में भारी बारिश हुई और फ्लैश फ्लड आ गया. पानी और मलबा सड़कों पर आ गया. घटना में कई गाड़ियां बह गई, जबकि कुछ मलबे की चपेट में भी आ गई. फ्लैश फ्लड की वजह से जो मलबा आया है, उससे सेब के बागीचों को भी नुकसान पहुंचा है. साथ ही मटर और अन्य फसल भी तबाह हो गई है.राजस्व और विभाग की टीम नुकसान का आंकलन के लिए मौके पर गई हैं.कानूनगो अमरजीत ने न्यूज18 से फोन पर मामले की पुष्टि की और बताया कि करीब 20 से 25 गाड़ियों को नुकसान की सूचना मिली है. हालांकि, अभी मौके पर आंकलन के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी.
शिमला में चिड़गांव में बागीचे में काम कर रही महिला मजदूर मबला में दब गई है. लैंडस्लाइड में नेपाली मूल की महिला दब गई है. उसे निकालने की कोशिशें की जा रही हैं.
बीते तीन दिन में हिमाचल में तीन जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. बुधवार को चंबा के सलूणी में भारी बारिश से गाड़ियां बह गई थी. इसी तरह कुल्लू के रायसन में भी मंगलवार को काईस में फ्लैश फ्लड से 1 युवक की मौत हो गई थी, जबकि कुछ गाड़ियां नाले में बहीं थी. तीन अन्य लोग भी घटना में घायल हुए थे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश काफी नुकसान हो रहा है. 8 से 11 जुलाई तक हुई तबाही से प्रदेश में जनजीवन अब तक पटरी पर नहीं लौटा है.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से गुरुवार सुबह तक शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे समेत 735 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा, 224 पेयजल योजनाएं और 990 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े हुए हैं. चंबा, कांगड़ा और मंडी, शिमला जिले के कई क्षेत्रों में बादल झमाझम बरसे हैं. प्रदेश के कई क्षेत्रों में 20 से 23 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. 25 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने के आसार बने हुए हैं.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.