नैनीताल के एच एन पांडे इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट का कल से होने जा रहा आगाज
नैनीताल के स्कूलों एवं नागरिकों के बीच वर्ल्ड कप जितना है लोकप्रिय
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के स्कूलों एवं नागरिकों के मध्य वर्ल्ड कप जितना लोकप्रिय एच एन पांडे इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट 1अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक डी एस ए ग्राउंड मल्लीताल में खेला जाएगा । 15 अगस्त 1947 को शुरू हुए इस फुटबॉल टूर्नामेंट की विशेषता है की कक्षा 8 तक के विद्यार्थी जिनकी ऊंचाई 4 फीट 9 इंच से कम है, वह इस टूर्नामेंट में भाग ले सकते है।
इस वर्ष इस टूर्नामेंट में 12 टीम भाग ले रही है जिन्हे चार पूल में रखा गया है । पूल ए में बीएसएसवी , बिरला विद्या मंदिर तथा जीडी जे एम चोरगलिया ,पूल बी में सनवाल स्कूल ,वुडब्रिज स्कूल ,सरस्वती शिक्षा मंदिर , पूल सी में सेंट जोसेफ, नैनी स्कूल ,लेक्स इंटरनेशनल भीमताल तथा पूल डी में लॉन्ग व्यू , आरएसएसवी निशांत तथा लेक्स इंटरनेशनल की टीम शामिल है । पूल से टीमों को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगा तथा टूर्नामेंट का फाइनल 15अगस्त को खेला जाएगा।
इस प्रतियोगिता के प्रायोजक नैनीताल बैंक लिमिटेड है तथा आयोजक सीआरएस टी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन है। दिनांक 1अगस्त को दो मैच खेले जाएंगे। बीएसएससी एवं जीडीजेएम चोरगलिया प्रथम मैच तथा सेंट जोसेफ तथा लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के मध्य दूसरा मैच खेला जाएगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.