होली के रंगों से सराबोर हुआ जिला बार, हुआ भव्य आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यायाधीश व अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को लगाया गुलाल

नैनीताल ( nainilive.com )- जिला बार बुधवार को होली के रंगों से सराबोर हो गया। यहां प्रताप भैया सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में न्यायधीशों व अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाये दी। इससे पहले सांस्कृतिक सचिव राजेश त्रिपाठी ने हारमोनियम पर गणेश वंदना —–ब्रिजनार—————–ऐसो चटक रंग डालो ———–सहित अन्य गीतों से कार्यक्रम का समा बांध दिया। इस दौरान जिला न्यायाधीश व बार अध्य्क्ष ने सभी को अपनी शुभकामनाये देते हुवे कहा कि बार व बेंच एक परिवार की तरह है जो हर पर्व एक ही हर्षोउल्लास के साथ मनाते आ रहे है व आगे भी मनाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

यहां जिला न्यायाधीश राजेन्द्र जोशी सिविल जज व न्यायिक मजिस्ट्रेट बुशरा कमाल, लक्षमण सिंह रावत, बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह, जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता, डीके मुनगली,राम सिंह रौतेला,हरिशंकर कंसल, राजेन्द्र पाठक, संजय सुयाल, सोहन तिवारी,तरुण चंद्रा, उमेश कांडपाल, मनीष कांडपाल, हेमा शर्मा, स्वाति परिहार, प्रदीप परगाई, राजू परगाई, रवि आर्य, ज्योति प्रकाश, ओमकार गोस्वामी, अरुण बिष्ट, मनीष जोशी, कैलाश जोशी, हरीश भट्ट, कैलाश बल्यूटिया, अखिलेश साह, दीपक तिवारी, पंकज कुलौरा, बीके सांगुड़ी, राजेश चंदोला, पूरन चन्द्र जोशी, संजय त्रिपाठी, प्रमोद बहुगुणा, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, शिवांशु जोशी,पंकज बिष्ट,प्रमोद तिवाड़ी, दीपक दानु, शंकर चौहान, दयाकिशन पोखरिया,नवीन पंत,पवन सिंह अशोक मौलखी,भुवन जोशी,पूरन जोशी, पंकज बोरा,मो. दानिश, प्रमोद ,गौरव भट्ट मो. खुर्शीद, अनिल बिष्ट,मुकेश कुमार,सुंदर मेहरा,संतोष आगरी, आदि ने मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page