उत्तराखंड में बागवानी, जैविक खेती, औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती के क्षेत्र में हैं अनेक संभावनाएं – सीएम धामी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में एग्रो फूड प्रोसेसिंग कॉन्क्लेव 2022 में कृषि, उद्यान, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े देश एवं विदेश के उद्योगपतियों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लॉजिस्टिक पॉलिसी शुरू की जा रही है और औद्योगिक संस्थानों को हर प्रकार की सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में हवाई, रेल एवं सड़क कनेक्टिविटी का भी तेजी से विस्तार हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से समय-समय पर संवाद स्थापित किए गए हैं। औद्योगिक विकास के लिए जो महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं, उन्हें औद्योगिक नीति में शामिल किया है। इस कॉन्क्लेव को “एडवांटेज उत्तराखण्ड“ हेतु समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के औद्योगिक विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक नीति में उद्योगपतियों के सुझावों को भी शामिल किया है। सरकार का प्रयास राज्य में अधिकाधिक निवेश और पूर्व से स्थापित उद्योगों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जनपद के सभी मदिरा फुटकर अनुज्ञापी निर्धारित अंकित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री करें- जिला आबकारी अधिकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बागवानी, जैविक खेती, औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। राज्य में हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, एक फार्मास्युटिकल पार्क और एक अरोमा पार्क स्थापित किया गया है। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी, पशुपालन मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, सचिव श्री बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, पतंजलि ग्रुप के के एमडी आचार्य बालकृष्ण आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के रामनगर में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, जीते 11 पदक व बेस्ट फाइटर ऑफ द टूर्नामेंट
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page