बागेश्वर में उत्तरायणी उत्सव का होगा भव्य आयोजन -सीएम धामी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उत्तरायणी मेले, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित होने वाले सुशासन दिवस एवं वीर बाल दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक ली। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तरायणी मेले पर प्रदेश भर में भव्य आयोजन किए जाएं। यह मेला संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा देता है और प्रदेश की संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से बागेश्वर में उत्तरायणी उत्सव का मुख्य आयोजन किया जायेगा। पंच प्रयागों एवं राज्य के अन्य संगम स्थलों एवं महत्वपूर्ण घाटों पर भी उत्तरायणी के दिन सूर्य उपासना के पर्व का आयोजन किया जाए।

उन्होंने कहा कि उत्तरायणी पर्व पर सौर ऊर्जा के प्रति जन जागरूकता के लिए इससे सबंधित योजनाएं लॉन्च की जाएंगी। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि बागेश्वर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाए, जिसमें प्रदेश की प्रमुख हस्तियों को भी सांस्कृतिक संध्या के लिए आमंत्रित किया जाए। संगमों पर भव्य आरती की व्यवस्था की जाए और हस्तशिल्प एवं फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  अगर आ रहे हैं नैनीताल , तो जान लें नैनीताल पुलिस का वीकेंड ट्रैफिक प्लान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा। जिनमें मंत्रीगण एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी सुशासन दिवस पर ग्राम चौपाल में प्रतिभाग करेंगे सुशासन दिवस पर प्रदेश के सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस पर राज्य स्तर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने इस दिवस पर जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित करने और सभी स्कूलों में वीर बाल दिवस मनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुले में कूड़ा जलाने पर हुआ चालान

बैठक में विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री सचिन कुर्वे, श्री एच.सी.सेमवाल, श्री विनोद कुमार सुमन, महानिदेशक शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी, निदेशक संस्कृति श्रीमती बीना भट्ट, अपर सचिव श्री जगदीश चन्द्र काण्डपाल उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जनपद के सभी मदिरा फुटकर अनुज्ञापी निर्धारित अंकित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री करें- जिला आबकारी अधिकारी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page