अब हांफने लगा है होटल उद्योग
-सरकार से आर्थिक मदद की दरकार , -एफ एच आर ए के पूर्व सचिव शेरवानी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारवार्ता
नैनीलाइव डेस्क ( nainilive.com)- तीन महीनों से ठप पड़ा होटल उद्योग अब हांपने लगा है। कर्मचारियों के वेतन, बिजली और पानी के बड़े खर्चे और आमदनी शून्य। ऐसे में होटल मालिक करें भी तो क्या। माथे में चिंता की लकीरें खिंचनी शुरू हो गई है होटल मालिकों की। कुछ इसी तरह की फिक्र शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ होटल रेस्टूरेंट ऑफ इंडिया के पूर्व सचिव सईद शेरवानी ने पत्रकारों से व्यक्त की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पत्रकारों से कहा कि कोरोना काल में लॉक डाउन के चलते होटल उद्योगों की आर्थिक हालत बेहद गंभीर हो चली है। इन हालात में होटल कर्मियों को वेतन दे पाना भविष्य में मुश्किल हो जाएगा। इसके ऊपर बिजली और पानी के बिल सिर पर होंगे। अब सरकार की तरफ राह तकने के सिवा उनके पास कोई दूसरी राह रही नही। ये भी नही है कि जल्द ही कारोबार शुरू हो सकेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि होटल कारोबारियों को छह माह के लिए ब्याज रहित कर्ज़ दे अथवा कर्मचारियों के वेतन का 75 प्रतिशत उनके खातों में डाल दे। इसके अलावा लॉक डाउन के दौरान बिजली मुफ्त कर दे। उनका कहना है कि होटल कारोबारियों के आर्थिक हालात काबू से बाहर जाने लगे हैं। लिहाजा सरकार को जल्द उनके बारे में सोचना होगा। हाल ही मैं 20 लाख करोड़ के पैकेज में पर्यटन कारोबारियों को हिस्सा न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पांच लाख करोड़ की आमदनी सरकार को देने वाले होटल कारोबारियों को कुछ तो देना चाहिए था।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.