बड़ी खबर : उत्तराखंड में सामने आया कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड में जहाँ एक तरफ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे धीरे कम हो रहा है , वहीँ एक चिंता वाली खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने राज्य में दस्तक दे दी है। इस वैरिएंट के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है , जो दिनेशपुर वार्ड नंबर 3 में अपने चाचा के यहाँ रिश्तेदारी में आया था।

दरअसल जानकारी के अनुसार , दिनेशपुर वार्ड नंबर 3 में लखनऊ निवासी एक 23 वर्षीय युवक अपने चाचा के यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था। युवक बीटेक का छात्र है। बीते 29 मई को उसने गदरपुर सीएचसी में अपना रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था , जिसमे वह पॉजिटिव आया था। इसके बाद से वह युवक होम आइसोलेशन में रह रहा था। इसी दौरान उसका सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एनसीडीसी लैब दिल्ली भेजा गया था। युवक आइसोलेशन की अवधी पूर्ण कर अपने घर लखनऊ चला गया था। मंगलवार सायं उस युवक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय पहुंची , जिसमे युवक के डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित होना पाया गया।

तुरंत उधम सिंह नगर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अविनाश खन्ना प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रदीप पांडे एवं पुलिस बल के साथ संक्रमित के रिश्तेदार के घर पहुंचे। वहां पहुँचाने पर उन्हें पता चला की युवक तो स्वस्थ होकर लखनऊ वापस चला गया है। चूँकि कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट तेजी से फैलता है , जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार समेत पड़ोस के 40 लोगों के सैंपल लिए हैं और इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीएस पंचपाल ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page