Human Trafficking, Gender Justice  & upliftment of weaker sections of society” विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का उजाला भवाली में हुआ शुभारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली में  “Human Trafficking, Gender Justice  & upliftment of weaker sections of society” विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति श्री एस.रविन्द्र भट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसके साथ ही मा0 न्यायमूर्ति श्री सुधांशु धूलिया, मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड माननीय न्यायमूर्ति श्री, विपिन सांघी, मुख्य न्यायाधीश, मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय कुमार मिश्रा, वरिष्ठ न्यायाधीश मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी, मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड मा0 न्यायमूर्ति श्री आलोक वर्मा उत्तराखण्ड माननीय न्यायमूर्ति श्री आर. सी. खुल्बे, रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा, पूर्व जस्टिस यूसी ध्यानी, डीजीपी अशोक कुमार ने उजाला के प्रेक्षागृह में संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जलित कर सेमीनार का शुभारम्भ किया।


माननीय न्यायमूर्ति श्री एस.रविन्द्र भट ने कहा कि न्यायाधीश लीगल सर्विसेज वाले मामलों को छोटा कर, जेल में निरूद्व लोगों के मामलों, ऐसे जेल में निरूद्व व्यक्तियों जिनकी जमानत हेतु कोई आगे नहीं आता की उच्चतर स्तर में स्थगित मामलों को वरीयता देकर सुनें।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन

सेमीनार में  मानव तस्करी लैंगिक न्याय मानव तस्करी पर अंकुश से संबंधित अदालतों व विधिक प्राधिकरणों की भूमिका पर गहनता से चर्चा वं परिचर्चा की गई। मानव तस्करी के साथ ही लैंगिक असमानता देश में बड़ी समस्याओं पर गहनता से चर्चा एवं परिचर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि मानव तस्करी व लैंगिक असमानता पर अंकुश के लिए देश में तमाम कानून बने हैं, लेकिन समाज के कमजोर तबकों तक इन कानूनों को लेकर जागरूकता में कमी है। जिसके लिए आम लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इसके अलावा यौन तस्करी से संबंधित मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इस वजह से अदालतों पर भी मुकदमों का बोझ बढ़ रहा है जिससे पुलिस व जांच एजेंसियों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। सेमीनार में अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ की विषय विषेज्ञय डा0 प्रीति सक्सेना संविधान प्रदत्त समता के मूल अधिकारों को रेखाकित किया गया है तथा समाज के कमजोर वर्गो जैसे महिला, बच्चे, गरीब, शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए न्याय तक पहूॅच एक भ्रम है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार

उन्होने बताया कि विधिक सेवा प्रधिकरण आगे आकर न्याय तक पहुॅचे ताकि समता का अधिकार तथा कमजोर वर्गो की मजबूती बन सके। इस अवसर पर मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड श्री नितिन शर्मा, निदेशक, उजाला, कमाण्डर अशोक कुमार, आई0जे0एम0 बैगलोर, श्री रविकान्त, शक्तिवाहिनी दिल्ली, श्री धनंजय टिंगल, निदेशक बी0बी0ए0, डीआईजी पुलिस आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,उधमसिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एसएसपी पंकज भट्ट के साथ ही एनजीओ, अधिवक्तागण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, संसाधन व्यक्ति आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page