हाईड्रो पोनिक्स फार्मिंग के द्वारा पेस्टीसाइड रहित फसल उत्पादन बन सकता है रोजगार का एक महत्वपूर्ण जरिया

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – केयू आई आई सी, के द्वारा एक वेबिनार हाइड्रो पोनिक्स फार्मिंग विषय में आज कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डा सुमित पुरोहित, जो कि उत्तराखंड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत है, ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के विषय मे विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया।

डा पुरोहित ने कहा की हम मिट्टी के बिना बहुत ही कम पानी का उपयोग कर काम समय में अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि यह तकनीक पहाड़ी इलाकों, जहां पर पानी की कमी होती है, बहुत लाभदायक है। इससे हम कीटनाशकों का उपयोग करे बिना अपने उत्पादन में वृद्धि करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद समाचार : वन विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन

वे अब तक टमाटर पलक शिमला मिर्च इत्यादि का इस तकनीक से सफलता पूर्वक उत्पादन कर चुके है और उनके द्वारा बहुत से किसानों और जो युवा इस क्षेत्र में कार्य करना चाहते है, को हाइड्रोपोनिक फार्मिंग के बारे में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। डा सुमित के व्याख्यान के बाद प्रतिभागियों की ओर से हाइड्रोपोनिक में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी मांगी गईं जिनका मुख्य वक्ता डा पुरोहित की ओर से समाधान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला असुरक्षा पर भड़की कांग्रेस जिला महिला अध्यक्ष, कड़ी कार्यवाही की मांग

कार्यक्रम में डा नीलू लोधियाल कन्वीनर केयू आई आई सी द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर केयू आई आई सी निदेशक डॉ सुषमा टम्टा, डा गीता तिवारी, डा छवि आर्या, डा महेश आर्या, श्री के के पांडे, श्री अनुभव मेहरा, डा नंदन मेहरा, डा नवीन चंद पांडे, सौम्या अग्निहोत्री, का विशेष योगदान रहा। वसुंधरा लोधीयाल, रिया, प्रीति, अक्षय, शिवांशु, शुभम, सोनी, सुनील, सूरज, विशाल,योगिता, प्रियंका, अनमोल, गुंजन, हेमलता, हिमानी, योगेश, कुंजिका, लवली, इशिका, मनीषा, हरीश अंदोला, अमरेंद्र, आकांक्षा, विनय इत्यादि द्वारा वेबीनार में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन करते हुए डा हर्ष कुमार चौहान ने अंत में सभी का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  रकसिया, कलसिया और देवखडी नाले और नंधौर नदी के आपदा संभावित क्षेत्रों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने ली फॉलो अप बैठक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page