नेता हो तो ऐसा – तकनीकी रूप से खराब हुई एंबुलेंस में आ रहे घायल की सांसद अजय भट्ट ने की मदद, तुरंत दूसरी एंबुलेंस में भिजवाया अस्पताल तक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने अल्मोड़ा मे वर्चुअल कार्यक्रम (जनकल्याण पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल )से आते समय तकनीकी रूप से खराब हुई एंबुलेंस में आ रहे घायल की मदद करते हुए उसे दूसरी एंबुलेंस में अस्पताल तक भिजवाया, स्वास्थ्य सचिव और राजेश कुमार सहित जिला अधिकारी और सीएमओ को 108 एंबुलेंस की व्यवस्थाओं को ठीक करते हुए घायल के अस्पताल पहुंचते ही तुरंत उपचार के निर्देश दिए।

बुधवार को अल्मोड़ा से केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट लौटते समय जैसे ही खैरना फ्रॉग पॉइंट के पास पहुंचे थे कि उन्होंने देखा कि एक एंबुलेंस खराब हो चुकी है एंबुलेंस का टायर निकल चुका था और एंबुलेंस में हेड इंजरी का मरीज को हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा था। जिसको देख तत्काल श्री भट्ट ने अपना काफिला रुकवाया और दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर तत्काल हेड इंजरी वाले घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  असम केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजीव मोहन पंत ने डीएसबी परिसर में छात्रों से किया संवाद

इस दौरान श्री भट्ट ने 108 एंबुलेंस की खराब हालत को देखते हुए तत्काल स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार से दूरभाष पर वार्ता की और आपातकालीन व्यवस्थाओं के लिए लगाई गई एम्बुलेंसों को तत्काल दुरुस्त कर ठीक करने के निर्देश दिए। श्री भट्ट ने कहा कि आपातकालीन व्यवस्थाएं हमेशा दुरुस्त रहनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital: अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2024 के खेले गये चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले एवं दो सेमीफाइनल मुकाबले

साथ ही श्री भट्ट ने जिलाधिकारी, उप जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य से भी दूरभाष पर वार्ता की और एंबुलेंस में हल्द्वानी अस्पताल के लिए भेजे गए मरीज को पहुंचते ही तत्काल प्राथमिकता के आधार पर उपचार करने के निर्देश दिए। श्री भट्ट के द्वारा मदद किए जाने पर घायल व्यक्ति के परिजनों ने उनका आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने हल्द्वानी प्रवास के दौरान सुनी आम जनमानस की समस्याएं , दिए तत्काल अधिकारियों को निर्देश
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page