किराए के घर में रहते हैं तो जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो हो सकती हैं कार्रवाई

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- अगर आप भी किराए के घर में रहते हैं तो आप भी यह बातें जरूर जान लीजिए. हम आपको यह खबर इसलिए बता रहे हैं क्योंकि किरायेदारों के लिए पुलिस ने अपने वेरिफिकेशन में बदलाव किए हैं. किरायेदारों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने जो बदलाव किए हैं उसमें यह जरुरी हैं कि अब शहर में किराए की घरों में रहने वालों को अपने गांव से शपथ पत्र लाना जरूरी हो गया है. अगर आपने अभी तक पुलिस वेरिफिकेशन में अपने गांव से लाकर शपथ पत्र जमा नहीं करवाया हैं तो करवा लीजिए.

इस बात का विशेष ध्यान रखें पुलिस वेरिफिकेशन ने अपने अपने गांव से शपथ पत्र लाकर अगर पुलिस चौकी में जमा नहीं किया है तो आप पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती हैं. शपथ पत्र के साथ-साथ आपको अब आपको जनप्रतिनिधियों का मोबाइल नंबर भी पुलिस को देना होगा. जिससे पुलिस अपने वेरिफिकेशन में पता कर सकती है कि आप उस गांव के रहने वाले हैं या नहीं. अब जरूरी प्रमाण पत्र नहीं होने पर पुलिस आप पर कार्रवाई भी कर सकती है.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित


हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार  द्वारा यह बदलाव किए गए. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि आप शहर में किराए के मकानों पर रहते हैं तो अपने जरूरी प्रमाण पत्र नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में जरूर जमा कराएं. एसपी सिटी का कहना है कि जिन लोगों के पास सभी प्रमाण पत्र नहीं पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी.

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page