किराए के घर में रहते हैं तो जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो हो सकती हैं कार्रवाई
हल्द्वानी ( nainilive.com )- अगर आप भी किराए के घर में रहते हैं तो आप भी यह बातें जरूर जान लीजिए. हम आपको यह खबर इसलिए बता रहे हैं क्योंकि किरायेदारों के लिए पुलिस ने अपने वेरिफिकेशन में बदलाव किए हैं. किरायेदारों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने जो बदलाव किए हैं उसमें यह जरुरी हैं कि अब शहर में किराए की घरों में रहने वालों को अपने गांव से शपथ पत्र लाना जरूरी हो गया है. अगर आपने अभी तक पुलिस वेरिफिकेशन में अपने गांव से लाकर शपथ पत्र जमा नहीं करवाया हैं तो करवा लीजिए.
इस बात का विशेष ध्यान रखें पुलिस वेरिफिकेशन ने अपने अपने गांव से शपथ पत्र लाकर अगर पुलिस चौकी में जमा नहीं किया है तो आप पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती हैं. शपथ पत्र के साथ-साथ आपको अब आपको जनप्रतिनिधियों का मोबाइल नंबर भी पुलिस को देना होगा. जिससे पुलिस अपने वेरिफिकेशन में पता कर सकती है कि आप उस गांव के रहने वाले हैं या नहीं. अब जरूरी प्रमाण पत्र नहीं होने पर पुलिस आप पर कार्रवाई भी कर सकती है.
हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा यह बदलाव किए गए. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि आप शहर में किराए के मकानों पर रहते हैं तो अपने जरूरी प्रमाण पत्र नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में जरूर जमा कराएं. एसपी सिटी का कहना है कि जिन लोगों के पास सभी प्रमाण पत्र नहीं पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.