इग्नू में जुलाई 2022 सत्र में प्रवेश की तिथि बढ़ाई, सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- इग्नू में जुलाई 2022  सत्र में प्रवेश के  लिए अंतिम तिथि बढाकर 10 अक्टूबर  2022  कर दी गयी है। हालाँकि सर्टिफिकेट कार्यक्रमों एवं बीसीए, एमसीए, एमबीए जैसे सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों में प्रवेश अब बंद हो चुका है। अन्य कार्यक्रमों में प्रवेश उपरोक्त तिथि तक जारी है। उपरोक्त सत्र में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी  दिए गए लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/   द्वारा अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।   

इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इग्नू द्वारा टीईई दिसंबर 2022 के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी गयी है। शिक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त तिथि से पहले अपने संबंधित अध्ययन केंद्रों पर असाइनमेंट जमा कर दें ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा

इग्नू द्वारा आगामी 2 दिसम्बर, 2022 से शुरू होने वाली सत्रांत परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। इन परीक्षाओं का आवेदन शुल्क 200/ प्रति पेपर रहेगा। इन परीक्षाओं हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2022 रहेगी। विलम्ब शुल्क 1100/- रूपये के साथ आवेदन 15 नवम्बर, 2022 तक किया जा सकता है। इन परीक्षाओं हेतु लिंक exam.ignou.ac.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है ।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page