पर्यटन गतिविधियों को संचालित करने को लेकर पंगोट कैंप एवं होटल एसोसिएशन की हुई अहम् बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- पंगोट, कैंप एवं होटल एसोसिएशन की बैठक हिमालयन होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री त्रिभुवन फर्त्याल ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा कोरोना संक्रमण काल के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं एस०ओ०पी (स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर) पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप पर्यटन गतिविधियों को संचालित किस प्रकार से किया जाए ?, की व्यवहारिकता पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।

वक्ताओं द्वारा कहा गया कि करोना संक्रमण संकट के दौरान सबसे अधिक नुकसान पर्यटन से जुड़े हुए व्यवसायियों को उठाना पड़ा है ,अतः सरकारों से माँग की गई कि पर्यटन व्यवसायियों एवं कार्यरत कर्मचारियों को आर्थिक तौर पर मदद की जाए। सर्व सहमति से यह तय हुआ कि आईसीएमआर, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पर्यटकों हेतु पंगोट एवं लगे हुए क्षेत्रों में स्थित कैंप , होटल एवं होमस्टे आदि पर्यटकों हेतु सुचारू रूप से खोले जाऐंगे, जिससे कि उक्त पर्यटन प्रतिष्ठानों में कार्यरत स्टाफ के रोजगार सहित पूरे देश में पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को लेकर सकारात्मक संदेश जाऐगा।

पंगोट एवं लगे क्षेत्रों में स्थित कैंप,होटलों एवं होमस्टे आदि में कूड़ा ठोस अपशिष्ट निस्तारण हेतु पंचायतों एवं नगर पालिका परिषद नैनीताल से समन्वय स्थापित करने की योजना पर भी चर्चा की गई। बैठक में पर्यटन व्यवसायियों द्वारा एक स्वर में शासन -प्रशासन से आग्रह किया गया कि उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को कोरोना संक्रमण के आलोक में प्रोत्साहित करने हेतु व्यवहारिक निर्णय लिए जाऐ, जिससे कि आने वाले पर्यटक उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश की सुंदर छवि अपनी स्मृति में लेकर जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

इस बात पर भी सहमति बनी कि आगामी समय में एसोसिएशन की बैठक नियमित अंतराल में आहूत की जाएगी एवं प्रस्तावित बैठकों में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक का संचालन संजय बुढलाकोटी एवं अंशुल साह ने किया। बैठक में मोहित साह, हर्ष छाबड़ा, दिनेश चंद्र बुढलाकोटी, राकेश मिश्रा,अशोक तिवारी, सिद्धार्थ आनंद ,भावना आनंद, दीप चंद्र बुढलाकोटी, रोहित बुढ़लाकोटी, नीरज गंगोला, बालम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page