बिहार में जारी है तेज बरसात है कहर, मकान जमींदोज होने से तीन की मौत

Bihar न्यूज डेस्क (nainilive.com)- बिहार में लगातार बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते लोगों को खासा दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि बारिश के कारण आए दिन तबाही की तस्वीरें भी सामने आ रही है। दरअसल समस्तीपुर जिले में तेज बारिश के कारण रविवार देर रत एक खपड़ैल मकान जमीनदोज हो गया। इस घटना में करीबन छह लोग दब गए। जबकि तीन की मौत हो गई। जबकि तीन का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा विद्यापति प्रखंड इलाके के बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव में हुआ है। वही घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान सीओ अजय कुमार ने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से 60 हजार की नगद राशि प्रदान किया, साथ ही उन्होंने आपदा राहत कोष के तहत 4 – 4 लाख रुपए मुआवजा देने की भी बात कही है।



