हल्द्वानी में बीजेपी प्रत्याशी डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कराया नामांकन

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainiive.com )- उत्तराखंड में चुनावी रण की शुरुआत के साथ ही नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है। हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने भी आज अपना नामांकन करा दिया है। रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी विधानसभा ऋचा सिंह के सामने उन्होने अपना नामांकन किया। ख़ास बात यह रही की वह अपनी मां स्वर्गीय डा. इंदिरा हृदयेश का चित्र लगाए समर्थकों के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचे। सुमित ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अकेले पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। सुमित हृदयेश के साथ परिवार से उनकी पत्नी और कांग्रेस पार्टी से यशपाल आर्य, संजीव आर्य, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, नगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल समेत दर्जनों नेता मौजूद थे। समर्थकों ने डा. इंदिरा हृदयेश अमर रहें के नारे भी लगाए, जिससे सुमित हृदयेश भावुक भी हो गए।

नामांकन कराने के बाद सुमित हृदयेश ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हल्द्वानी की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। शहर की अवाम कांग्रेस के साथ खड़ी है। उन्होने कहा कि अपनी मां के अधूरे सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी अब मेरे कंधों पर है। सुमित ने भाजपा सरकार कर भी निशाना साधा और डबल इंजन के कार्यकाल के बारे में कहा कि जनता देख और समझ चुकी है। सुमित ने कहा कि उत्तराखण्ड में परिवर्तन होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का 22वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया बड़ी धूम-धाम से

वहीँ भाजपा के हल्द्वानी विधानसभा सीट से प्रत्याशी डा. जागेंद्र पाल सिंह रौतेला ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। जोगेंद्र रौतेला ने अपने प्रस्तावाकों व अधिवक्ता के साथ जाकर अपना पर्चा दाखिल किया। जोगेंद्र रौतेला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव जीतने के बाद हल्द्वानी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में हल्द्वनी के विकास के लिए वे सशक्त पैरवी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page