जोशीमठ में जमीन और मकानों में आ रही दरारों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही , निर्माण कार्यों पर लगी रोक
न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन और मकानों में आ रही दरारें चिंता का विषय बनी हुई है। लोगों में इन दरारों को लेकर जहाँ चिंता बानी हुई है वहीँ कई परिवार इस क्षेत्र से पलायन भी कर चुके हैं। स्थानीय लोग क्षेत्र में हो रहे भारी निर्माण कार्यों पर इन दरारों का आरोप लगा रहे है। वहीं इस बीच शासन ने इस गंभीर खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने आपदा एक्ट लागू करते हुए जोशीमठ क्षेत्र मे किसी भी तरह के निर्माण कार्यों पर अगले आदेशों तक फौरन रोक लगा दी है, जिसके आदेश जारी किए गए है।
जानकारी के अनुसार जोशीमठ में 500 से ज्यादा घरों में दरारें आने के बाद अब तक कुल 66 परिवार जोशीमठ से पलायन कर चुके हैं। वहीं अब सिंहधार और मारवाड़ी में दरारें बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। स्थानीय लोग एनटीपीसी के सुरंग निर्माण और सड़क निर्माण के कार्यों को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी आपदा एक्ट लागू करते हुए एनटीपीसी को तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना और बीआरओ को हेलंग सड़क मार्ग निर्माण तत्काल रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि जोशीमठ-बद्रीनाथ-माना मुख्य मार्ग के पास जो पुल है वहीं पर पहाड़ी से पानी का रिसाव बड़ी तेजी हो हो रहा है। एक तेज़ धार झड़ने की तरह यहां से पानी निकलता हुआ दिख रहा है और यह कीचड़ वाला पानी है जो पहाड़ों के भीतर से आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पानी का रंग वैसा ही है जैसा त्रासदी के समय हुआ था। एनटीपीसी के बांध के लिए जो सुरंग निर्माण मे विस्फोट इस त्रासदी का प्रमुख कारण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह पानी पहाड़ो में टनल निर्माण के कारण हो रही ड्रिलिंग के कारण ही बाहर निकला है।कल रात को जोशीमठ के नीचे मारवाड़ी में अचानक पानी का यह नया स्रोत फूट पड़ा । यहां से मटमैला पानी लगातार चल रहा है । लोगों को आशंका है कि यह एनटीपीसी की सुरंग का पानी है । कल रात बहुत से नये इलाकों में दरारें आ गयी हैं । मुख्य बाजार में सड़क पर दरार पड़ी है । पोस्ट ऑफिस के नीचे की सड़क की दरार लम्बी होती हुई होटल पंचवटी तक लगभग 50 से 100 मीटर तक चली गयी है । मारवाड़ी में जयप्रकाश पावर के कैम्प के पास सड़क 1 फीट धंस गयी है । घरों में भी वहां दरारें आयी हैं ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.