बिजली-पानी के बिलों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने नैनीताल जिला मुख्यालय में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

बिजली-पानी के बिलों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने नैनीताल जिला मुख्यालय में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

बिजली-पानी के बिलों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने नैनीताल जिला मुख्यालय में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आम आदमी पार्टी नगर इकाई द्वारा आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिजली-पानी के बिलों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में , मंडल मुख्यालय नैनीताल में जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत आज मंडल मुख्यालय नैनीताल में , रामलीला मैदान मल्लीताल में बिजली पानी के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में जोरदार नारेबाजी और प्रर्दशन के माध्यम से प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन किया गया।


आम आदमी पार्टी इस आंदोलन के तहत रामलीला मैदान मल्लीताल में एक सभा का आयोजन किया गया , जिसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश और नैनीताल नगर में बढ़ते बिजली-पानी के बिलों पर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा . आम आदमी पार्टी के वक्ताओं ने कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से आज तक इन दोनों राष्ट्रीय दलों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता को ठगने का ही काम किया , और आज वर्तमान समय में जब एक तरफ आम जनता कोविड काल से बुरी तरह से प्रभावित हैं , वहीं दूसरी और बिजली-पानी के बिलों में हो रही बढ़ोतरी, और मंहगाई से जनता पूर्ण तरीके से हलकान हो गई है .

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना सिंह ने की स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक


आम आदमी पार्टी के वक्ताओं ने कहा कि विगत वर्ष से जिस तरह अनाप शनाप बिल विभाग द्वारा भेजे जा रहे हैं , उससे स्पष्ट प्रतीत होता है,कि प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड की जनता से कोई सरोकार नहीं है , उन्हें बस मुख्यमंत्री बदलने के आलावा कोई दूसरा कार्य नहीं है . आम आदमी पार्टी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से आज फेल हो गई है , और आने वाले २०२२ के उत्तराखंड के आम चुनावों में आम आदमी मतदान के जरिए इस भ्रष्ट सरकार को करारा जवाब देगी .

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर नैनीताल में एनएसएस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन


आम आदमी पार्टी ने इस प्रर्दशन के माध्यम से प्रदेश सरकार से इस ज्वलंत मुद्दे पर शीघ्र ही कार्यवाही करने की मांग करी , आम आदमी पार्टी की इस सभा को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका,नगर अध्यक्ष शाकिर अली , जिला महामंत्री देवेंद्र लाल, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, विधानसभा महासचिव विनोद कुमार, नगर उपाध्यक्ष आर सी पंत, आदि ने संबोधित किया .सभा का संचालन आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने किया .


सभा के उपरांत रामलीला मैदान मल्लीताल से आम आदमी पार्टी ने पंत पार्क मल्लीताल रिक्शा स्टैंड तक रैली का आयोजन किया , जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करके बिजली-पानी के बिलों में बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग की .आम आदमी पार्टी ने महाप्रबंधक उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड विद्युत वितरण खण्ड देहरादून को अधिशाषी अभियंता नैनीताल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा . आज के इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका,नगर अध्यक्ष शाकिर अली, जिला महामंत्री देवेंद्र लाल, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, नगर महामंत्री महेश आर्य ,नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट , सुनील कुमार आर सी पंत,नगर मंत्री विजय शाह , नवीन उप्रेती ,निममौ भाई , महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष विधा देवी ,नगर उपाध्यक्ष शमा परवीन ,नगर मंत्री सुमन आर्य , व्यापार प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष विनोद जोशी , अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार, युवा नेता मोहम्मद शान बुराहान, जिला संयुक्त सचिव सन्नी सेलवान, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद लाल ,पदम सिंह राजपूत , ललित मोहन पंत ,पूरन लाल ,जमन राम, सचिन कुमार , युवा नेता गौरव कुमार ,हीरा , गोपाल गिरि ,नगर उपाध्यक्ष उमेश तिवारी , राहुल कुमार , अंजुम बेगम , आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे .

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल का उपयोग निर्माण ,सिंचाई, कार धुलाई आदि कार्यों में रहेगा बैन , डीएम वंदना ने दिए आदेश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page