Uttarakhand में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के कार्यकाल को 3 वर्ष पूर्ण, बोलीं, महिलाओं को बनाना है सशक्त
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया। आपको बता दें कि इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को लेकर अधिकारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं। ताकि उत्तराखंड के विकास में किसी तरह की कोई कमी न रहे। इसके साथ ही उनकी पहली प्राथमिकता महिला है का वह उत्तराखंड की महिलाओं को सशक्त बनाए। ताकि वह अपने ऊपर हो रहै अत्याचार के खिलाफ लड़ सके और साथ ही अपने अधिकारों को समझ सके।
बता दें कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उनके द्वारा जल्द ही जिलों का दौरा किया जाएगा और होमस्टे को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।