उत्तर प्रदेश में फिर बदलेगा जिले का नाम, अब अलीगढ़ होगा ‘हरिगढ़’…प्रस्ताव पास

Share this! (ख़बर साझा करें)

UP न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com ) यूपी में जिलों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब अलीगढ़ का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है। गौरतलब है कि जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। जबकि अब इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में मौजूदा लोगों ने अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव में अपनी-अपनी सहमनती दर्ज कराई और इसे पास कर दिया।

आपको बता दे कि अलीगढ़ का नाम बदले जाने की मांग कई वर्षों से चली आ रही है। वही साल 2015 में विश्व हिन्दू परिषद ने एक प्रस्ताव पास कर कहा था कि अलीगढ़ का प्राचीन नाम हरिगढ़ ही है। लेकिन इसका अलीगढ़ कर दिया गया था और अब समय आ गया है कि इसे फिर से अलीगढ़ को हरिगढ़ किया जाना चाहिए। वैसे भी देश और यूपी की सियासत में इस जिले और शहर की अपनी अहमियत रही है। कल्याण सिंह ने साल 1992 में मुख्यमंत्री रहते हुए इसका नाम हरिगढ़ करने कोशिश की थी लेकिन उस वक्त केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, इसलिए उनकी कोशिशें परवान नहीं चढ़ सकीं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग : बदल गया निकाय चुनावों की सीटों का आरक्षण , नैनीताल सीट हुई महिला
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page