उत्तराखंड में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी ,वाहन में सवार 12 यात्रियों की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

चमोली ( nainilive.com )– उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है , जिसमे वाहन में सवार १२ लोगों की मौत हो गयी है। घटना यहां दुमक मार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन 500 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गया । वाहन में 12 से 13 लोग सवार बताए जा रहे थे । घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर तुरंत पहुंची एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया । उक्त सूचना पर सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार SDRF पोस्ट जोशीमठ से एक रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक मनमोहन सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई । गाड़ी टाटा सुमो बताई जा रही है जो सड़क से लगभग 500 से 700 मीटर गहरी खाई में गिरी है। घटना स्थल से गाड़ी ऊपर सड़क मार्ग से दिखाई नहीं दे रही थी जिसके बाद SDRF टीम नीचे गयी । स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन में 12 से 13 व्यक्ति सवार थे ।

टीम द्वारा खाई में उतरकर वाहन में सवार 02 महिला व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर खाई से ऊपर लाने की कार्रवाई की जा रही है। वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग कर ली गई है। खाई में नीचे केवल एसडीआरएफ की टीम ही मौजूद है। फिलहाल SDRF का रेस्क्यू कार्य जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये। साथ ही दुर्घटना में घायलों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page