उत्तराखंड में मौसम का यलो अलर्ट जारी, आंधी-तूफ़ान के साथ आ सकती है बारिश

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- Uttarakhand Weather Yellow Alert उत्तराखंड में मौसम का येलो अलर्ट जारी हुआ है. राज्य मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार 10 से 12 जून के मध्य राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतवानी है। उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत के संकेत दिए है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान आज और कल यानि 09 और 10 जून को राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ ही बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 जून को उत्तराखंड राज्य के लिए मौसम का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक 11 और 12 जून को राज्य के जनपदों में पहाड़ से मैदान तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान की भी संभावना है जिसे लेकर मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

मौसम विभाग के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिन हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा जिससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही गर्मी से भी राहत मिलेगी।बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। जबकि बुधवार को 36 डिग्री था। शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है। दिन में तेज चटख धूप खिलने से गर्मी का अहसास होगा। 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page