नैनीताल में कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र जिला मजिस्ट्रेट ने दिए कड़े सुरक्षा के निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- विगत 30 अप्रैल को मल्लीताल, नैनीताल में हुई घटना के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ज़िला मजिस्ट्रेट, वंदना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपद की सीमाओं पर 24×7 पुलिस चेकिंग सुनिश्चित की जाए। नैनीताल शहर में प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाए तथा संवेदनशील स्थलों पर दिन-रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग अभियान चलाया जाए। साथ ही जनपद में व्यापक सत्यापन अभियान भी संचालित किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि खुफिया तंत्र संभावित तनावग्रस्त क्षेत्रों पर सतर्क निगरानी बनाए रखें। आवश्यकतानुसार संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च आयोजित किया जाए, जिससे आम जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल स्थापित हो।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना ने की समान नागरिक संहिता UCC के अंतर्गत जिले में किए जा रहे विवाह पंजीकरण व प्राप्त आवेदनों व निस्तारण की समीक्षा


उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि आगामी जुम्मे की नमाज़ को ध्यान में रखते हुए नमाज़ स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही साइबर सेल के माध्यम से भड़काऊ पोस्ट, अफवाहें व नफरत फैलाने वाले वीडियो/पोस्ट पर निगरानी रखी जाए तथा दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नैनीताल शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर सक्षम पुलिस अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु सभी परगनों में संबंधित मजिस्ट्रेट धार्मिक एवम व्यापारी इत्यादि संगठनों से वार्ता करते हुए यह सुनिश्चित करें कि पर्यटकों एवम जन सामान्य को कोई असुविधा उत्पन्न ना हो। उन्होंने नैनीताल आने वाले वाहनों विशेष रूप से दो पहिया वाहनों की लगातार चैकिंग करने के भी निर्देश पुलिस को दिए हैं।

जिला अधिकारी ने नैनीताल नगर क्षेत्रअंतर्गत चलाए जा रहे टैक्सी बाईकों, फड़ों के सत्यापन कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश उप जिलाधिकारी व परिवहन विभाग को दिए

यह भी पढ़ें 👉  जिला व नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल के तत्वावधान में आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हताहत हुए पर्यटकों को दी श्रद्धांजली

जिला अधिकारी ने नैनीताल नगर के गाड़ी पड़ाव क्षेत्र अंतर्गत कतिपय लोगों द्वारा नगर पालिका से पूर्व में अलाटमेंट पर ली गई दुकानों व घरों को अधिक किराए पर किसी अन्य को दिए जाने की शिकायत को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही इसकी जाँच करें, यदिअलॉटमेंट की शर्तो को बदला गया है अथवा अन्य किसी को अधिक किराए में दिया गया है, जिससे सरकार को वित्तीय हानि हुई है ऐसे अलॉटमेंट को तत्काल निरस्त करने की कार्यवाही की जाय

जिलाधिकारी ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि पूर्व में नैनीताल नगर में अतिक्रमण को हटाए जाने के जो अभियान चलाया गया था उसे पुनः चलाया जाय,तथा अवैध निर्माण पर पूर्व में जो चालान हुए हैं उनकी सुनवाई 15 दिनों में पूर्ण करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तत्काल की जाय

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page