सूचना कार्यालय नैनीताल में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सूचना कार्यालय नैनीताल में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सूचना कार्यालय नैनीताल में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल (nainilive.com) – देश का 74वाॅ स्वाधीनता दिवस जिला सूचना कार्यालय में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सूचना कार्यालय में उप निदेशक सूचना कुमाऊॅ योगेश मिश्रा तथा पत्रकार बन्धुओं द्वारा सामुहिक रूप से ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्र ध्वज को सलामी भी दी।

यह भी पढ़ें : उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुआ 74 वें स्वाधीनता दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए


इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उप निदेशक श्री मिश्रा ने कहा कि हमारा देश धर्म निर्पेक्ष देश है, जहाॅ धर्म की आजादी के साथ ही विकास की पूर्ण स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी को हासिल करने में तत्कालीन पत्रकारों, अखबार नवीसों, कवियों, लेखकों, गीतकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वहीं आजाद देश को विकास की धारा में निरन्तर आगे बढ़ाने में पत्रकारों एवं मीडिया की भूमिका आज भी सर्व मान्य है। उन्होंने पत्रकार बन्धुओं से अपील की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन रचनात्मक एवं स्वस्थ पत्रकारिता के माध्यम से निरन्तर करते रहें। इस अवसर पर उन्होंने सभी पत्रकार बन्धुओं को शुभकामनाऐं भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक सरिता आर्य व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने किया क्रांति चौक पर ध्वजारोहण


कार्यक्रम में पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट, दामोदर लोहनी, प्रशान्त दीक्षित, भूपेन्द्र सिंह रौतेला, नवीन जोशी, मौहम्मद जावेद, अफजल फौजी, अजमल, सुरेश काण्डपाल, नवीन तिवारी, तेज सिंह, संदीप कुमार, विनोद कुमार के अलावा अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, सूचना विभाग के मोहन चन्द्र फुलारा, प्रकाश पाण्डे, दिवानगिरी, दिवान बिष्ट सहित किशन लाल आदि मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page