पंजाब के नवांशहर में भारतीय वायुसेना का फाईटर प्लेन मिग-29 हुआ क्रैश

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (New Delhi) (nainilive.com) – भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक फाइटर प्लैन मिग-29 (MIG 29) पंजाब के नवांशहर जिले में शुक्रवार की दोपहर को क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नवांशहर में भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश हुआ है. हालांकि पायलट सुरक्षित है. नवांशहर जिले के रुरकी कलां गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त विमान के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी होशियारपुर गौरव गर्ग ने कहा कि पायलट को विमान से सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है और अब उसे चेक-अप के लिए होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं मिग-29 के क्रैश होने की खबर पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. वायुसेना को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर आ रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब दोपहर 11 बजे आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया. लोग खेत की ओर भागे और देखा कि वहां एक विमान गिरा हुआ और उसमें विस्फोट हो रहा है. विस्फोट के कारण खेत में आग भी लग गई. इस बारे में तत्काल प्रशासन को खबर दी गई. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page