Indian Government ने 3 डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन को दी मंजूरी, जानें क्या है इसकी खास बात
National न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )– कोरोना के खिलाफ भारत सरकार पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है और कोरोना को मात देने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास भी जारी है और अब इसी प्रयास में एक और वैक्सीन को सरकार ने मंजूरी दे दी है। जो कि एक नहीं बल्कि तीन डोज वाली वैक्सीन है। इस वैक्सीन को फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने तैयार किया है। जबकि इसका नाम ZyCov-D है और ये भारत की पहली वैक्सीन है जिसे 12 साल के अधिक के लोगों को दिया जा सकता है।
बता दे कि शुक्रवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की एक्सपर्ट कमेटी ने इसे इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है. कमेटी ने फार्मा कंपनी से इस वैक्सीन के 2 डोज के प्रभाव का अतिरिक्त डेटा भी मांगा है.
कंपनी ने बताया कि इसने अब तक 50 से अधिक केंद्रों पर सबसे बड़ा क्लिनिकल ट्रायल किया है। यह कोरोना वायरस संक्रमणरोधी दुनिया का पहला डीएनए वैक्सीन होगा जिसे भारतीय कंपनी ने विकसित किया है और देश में इस्तेमाल के लिये यह छठा वैक्सीन होगा। इससे पहले सीरम इस्टीच्यूट के कोविशील्ड, भारत बायोटेक के कोवैक्सिन, रूस के स्पूतनिक वी, तथा अमेरिका के मोडर्ना एवं जानसान एंड जानसन का वैक्सीन इस्तेमाल हो रहा है।
वही दूसरी ओर प्लाज्मिड डीएनए-आधारित जाइकोव-डी, सुई-मुक्त इंजेक्टर का यूज करके इस वैक्सीन का इतेमाल किया जाता है।