मध्यप्रदेश के इंदौर में क्वारनटाइन सेंटर से भागे आठ लोग, 6 लोग हैं कोरोना पॉजिटिव्

Share this! (ख़बर साझा करें)

इंदौर ( nainilive.com )-  मध्यप्रदेश के इंदौर के एक होटल में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर से कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मरीजों सहित आठ लोग अवसर पाकर भाग निकले. हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने तीन मरीजों को ढूंढ़कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

सीएसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के एक होटल में बनाये गये क्वारनटाइन सेंटर के पिछले हिस्से की चहारदीवारी फांदकर आठ लोग फरार हो गये थे.  पुलिस होटल के सामने की ओर बाहर पहरा दे रही थी. फरार लोगों की उम्र 40 के 60 वर्ष के बीच है.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल ही फरार लोगों में से तीन कोरोना संक्रमितों को ढूंढ़कर एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. इनमें से दो लोग बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक व्यक्ति राजस्थान के कोटा जिले का निवासी है.

उन्होंने बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले पांच अन्य लोग अब भी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. रामपुर के जिला प्रशासन को भी उनके बारे में सूचना दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि जिन तीन लोगों को ढूंढ़ निकाला गया है, उनका कहना है कि वे पिछले 17 दिन से पृथक केंद्र में रहकर परेशान हो गये थे. इन लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट बुधवार को ही आयी थी.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

सीएसपी ने कहा कि ढूंढ़े गये लोगों का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा, तो इस डर से वे भाग गये. पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े आठ लोगों में से छह लोग रानीपुरा क्षेत्र के एक लॉज में रुके थे, जबकि दो लोग एक मुसाफिरखाने में मिले थे. चूंकि प्रशासन ने रानीपुरा क्षेत्र को कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र घोषित किया है. इसलिए हमने इस क्षेत्र से सटे इलाकों के कई लोगों को क्वारनटाइन सेंटर भेज दिया था. इसी के तहत इन आठ लोगों को भी वहां भेजा गया था. ये लोग व्यापार के सिलसिले में इंदौर आये थे.

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page