ग्रामीण बोले लापरवाह वन विभाग की वजह से मासूम बच्ची बनी गुलदार का निवाला

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- चोपड़ा गांव में पिछले करीब छह महीने से गुलदार का आंतक बना हुआ है। दो महीने पूर्व की 8 तारीख को भानु राणा की ढाई वर्षीय बच्चे को गुलदार ने निवाला बनाया था। जिसके बाद आज करीब दो महीने बाद फिर पांच साल की बच्ची को तेदुएं ने निवाला बना लिया। बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रहीं थी तभी उस पर आचानक तेदुआं झपड़ पड़ा। गुलदार करीब घर से बीस मीटर की दूरी तक बच्ची को उठा कर ले गया। जिसके बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने हल्ला करते ही गुलदार बच्ची को छोड़कर चला गया। बच्ची को तुरंत हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

14 घंटो के बाद वन विभाग की टीम मासूम बच्ची के घर पर पहुंची, ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।ग्रामीणों में आक्रोश है कि वन विभाग को सूचित करने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी और प्रशासन के आंखो पर काली पट्टी बदी हुई है। जब तक गांव में बढ़ा हादसा नहीं होता तब तक वन विभाग की नीद नहीं खुलती। एक महीने से गांव के जनप्रतिनिधि औऱ ग्रामीणों की बार-बार शिकायत के बाद भी वन विभाग औऱ प्रशासन के अधिकारी के कोई कार्रवाई नहीं की। बच्ची के जान के जिम्मेदार वन विभाग है। बार-बार कहने पर भी वन विभाग की ना तो गांव में आई और न कोई कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मियों में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम और फायर हाईड्रेण्टों के सुचारू संचालन के लिए हुआ टीमों का गठन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page